UP Top News Today: कंगना रनौत केस की सुनवाई अब 24 को, वेंस के आगमन पर दोपहर तक बंद रहेगा ताज
- भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल नियत की है। उधर, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 23 अप्रैल को ताज का दीदार करने के लिए आएंगे। सूर्योदय से दोपहर तक ताजमहल को आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा।

UP Top News Today 22 April 2025: भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। कंगना की ओर से उनकी सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनसूया चौधरी की तबियत खराब होने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। बहस के लिए अगली तिथि नियत करने का आग्रह किया। इस पर वादी के अधिवक्ता ने ऐतराज जताया। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल नियत की है। पिछली तारीख पर कंगना की ओर से उनकी सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता और स्थानीय अधिवक्ता ने लिखित बहस दाखिल की थी। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर को कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया गया कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को एक बयान में किसानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो उनके और लाखों किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली थी।
वहीं, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 23 अप्रैल को ताज का दीदार करने के लिए आएंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बाद में विदाई भी देंगे। वीवीआईपी विजिट को देखते हुए 23 अप्रैल को सूर्योदय से दोपहर तक ताजमहल को आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान बुकिंग विंडो भी बंद रंहेंगी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा और बच्चे भी ताजमहल का दीदार करने आएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह लगभग पौने दस बजे एयरफोर्स के तकनीकी एयरपोर्ट पर जयपुर से आएंगे। वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से उपराष्ट्रपति का काफिला शिल्पग्राम के लिए प्रस्थान करेगा।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
पति बाहर और महिला के कमरे से आ रही थीं आवाजें, संदूक से अर्धनग्न पकड़ाया प्रेमी
आगरा में एक शादीशुदा महिला के पति के घर से बाहर रहने पर उससे मिलने के लिए रात में चुपके से उसका प्रेमी आया था। दोनों कमरे में थे। मुलाकात के दौरान थोड़ा बेपरवाह हुए तो आवाजें बाहर जाने लगीं। घरवाले जाग गए। शक होने पर ससुरालवालों ने महिला के कमरे की तलाशी ली। कमरे में पहले तो कोई दिखा लेकिन जब संदूक खुलवाकर देखा गया तो अर्धनग्न स्थिति में महिला का कथित प्रेमी उसमें छिपा मिला।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पति बाहर और महिला के कमरे से आ रही थीं आवाजें, संदूक से अर्धनग्न पकड़ाया प्रेमी
बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाता था शिक्षक, कर्मचारी की बेटी को भेजे मैसेज
आगरा में एक शिक्षक बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाता था। उसने शराब के नशे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी को मैसेज भेजे थे। लड़की के घरवालों ने थाने में शिकायत की तो शिक्षक ने पैर छूकर माफी मांग ली। इस पर घरवालों ने शिकायत वापस ले ली लेकिन अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बच्चों को अश्लील वीडियो दिखाता था शिक्षक, कर्मचारी की बेटी को भेजे मैसेज
महिला यूट्यूबर से करीबी के चलते हत्या, जलता था होटल मैनेजर; बेरहमी से किया कत्ल
गोरखपुर में यूट्यूबर महिला से ज्यादा करीब होने की वजह से प्रदीप साहनी (उम्र 35 वर्ष) की हत्या कर दी गई। जिस जगह पर प्रदीप साहनी पहुंच गया था वहां पहले गीडा क्षेत्र के एक होटल के मैनेजर राम सिंह का आना-जाना था। वह इस वजह से प्रदीप से खुन्नस रखता था
पूरी खबर यहां पढ़ें: महिला यूट्यूबर से करीबी के चलते हत्या, जलता था होटल मैनेजर; बेरहमी से किया कत्ल
स्कूल पर ताला जड़ा, फिर वायरल की बच्चों की फोटो; हेडमास्टर-शिक्षिका सस्पेंड
लखनऊ में एक प्रधानाध्यापिका ने शिक्षिका के साथ आपसी रार के चलते सोमवार को प्राइमरी स्कूल में ताला डाल दिया। स्कूल पहुंचे बच्चे गेट पर ताला पड़ा देख बाहर ही बैठ गए। प्रधानाध्यापिका ने गेट के बाहर धूप में बैठे बच्चों की फोटो और खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: स्कूल पर ताला जड़ा, फिर वायरल की बच्चों की फोटो; हेडमास्टर-शिक्षिका सस्पेंड
मौसम के तीखे तेवर, तप रहे कानपुर-हमीरपुर-प्रयागराज; 19 जिलों में हीट वेव अलर्ट
मौसम के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। पछुआ के प्रभाव में आते ही पूरे प्रदेश का मौसम गर्म होना शुरू हो गया। सोमवार को प्रयागराज, कानपुर और हमीरपुर सबसे ज्यादा तपे। लखनऊ समेत प्रदेश के 21 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे ऊपर रहा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मौसम के तीखे तेवर, तप रहे कानपुर-हमीरपुर-प्रयागराज; 19 जिलों में हीट वेव अलर्ट
पहले इश्क फिर निकाह, 11 साल बाद पति का कत्ल; रजिया-नौशाद प्रेम कथा यूं खत्म
11 साल पहले नौशाद अपनी सगी खाला (मौसी) की लड़की रजिया सुल्ताना उर्फ शिबा खातून से प्रेम कर बैठा। इसकी भनक परिवार के लोगों को लगी तो दोनों का निकाह कर दिया। नौशाद के दुबई जाने के बाद रजिया सुल्ताना की चाल बदल गई और वह अपनी सगी ननद के बेटे रोमान को दिल दे बैठी। दोनों के प्रेम की गूंज आसपास के गांवों में भी रही।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पहले इश्क फिर निकाह, 11 साल बाद पति का कत्ल; रजिया-नौशाद प्रेम कथा यूं खत्म
पति को नींद की गोली दी फिर कुल्हाड़ी से मार डाला, रजिया-रोमान ने मिलकर रची साजिश
देवरिया के चर्चित नौशाद अहमद हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया। पत्नी रजिया सुल्ताना उर्फ शिबा खातून ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर नौशाद की हत्या की थी। भांजे के प्रेम में दीवानी रजिया ने पहले पति को नींद की गोली दी और फिर गहरी नींद में जाने के बाद प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार से नौशाद को मौत के घाट उतार दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पति को नींद की गोली दी फिर कुल्हाड़ी से मार डाला, रजिया-रोमान ने मिलकर रची साजिश