24 अप्रैल से चलेगी पोथानूर-बरौनी-पोथानूर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन,एक माह में लगाएगी 5-5 फेरे
गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तामिलनाडू और बिहार के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पोथानूर से बरौनी के बीच ट्रेन 26 अप्रैल से शुरू होगी और 24 मई तक...

चक्रधरपुर। गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने तामिलनाडू और बिहार के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार तामिलनाडू के पोथानूर से बिहार से बरौनी के बीच एक ग्रीष्मकालीन ट्रेन नंबर 06055 पोथानूर बरौनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन पोथानूर स्टेशन से 26 अप्रैल से 24 मई तक प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी और यह ट्रेन टिटलागढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया रांची, मुरी, धनबाद किऊल होते हुए तीसरे दिन यानि सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन इस बीच कुल 5 फेरे लगाएगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 06056 बरौनी पोथानूर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 23.45 बजे रवाना होकर किऊल, धनबाद, मुरी, राची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़ होते हुए तीसरे दिन यानि शुक्रवार को 03.45 बजे पोथानूर पहुंचेगी।
6-6 फेरे लगाएगी एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 06085 एर्नाकुलम पटना ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को एर्नाकुलम से 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन यानि सोमवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 06086 पटना एर्नाकुलम ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे पटना से खुलेगी और यह ट्रेन तीसरे दिन यानि गुरुवार को 10.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। यह ट्रेन इस बीच 6-6 फेरे लगाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।