kkr 5th loss in 8 matches how can defending ipl champion still qualify for playoff KKR की 8 मैच में पांचवीं हार, कहीं रेस से हो न जाए बाहर? प्लेऑफ का समीकरण समझिए, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025kkr 5th loss in 8 matches how can defending ipl champion still qualify for playoff

KKR की 8 मैच में पांचवीं हार, कहीं रेस से हो न जाए बाहर? प्लेऑफ का समीकरण समझिए

ईडन गार्डन्स में सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में अब तक 8 मैच में उसकी ये पांचवीं हार थी। इसके साथ ही अब केकेआर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। वह अब भी कैसे क्वालिफाई कर सकती है, आइए देखते हैं समीकरण।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
KKR की 8 मैच में पांचवीं हार, कहीं रेस से हो न जाए बाहर? प्लेऑफ का समीकरण समझिए

आईपीएल के पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स सोमवार को अपने होमग्राउंड ईडन गार्डन में हार गई। गुजरात टाइटंस ने उसे 39 रन से हराया। इस सीजन में केकेआर की अब तक 8 मैचों में ये पांचवीं हार है। इससे अब उसकी चुनौती बढ़ गई है। पॉइंट टेबल में टीम सातवें स्थान पर है। प्ले ऑफ की रेस अब भी केकेआर के लिए खुली हुई है लेकिन खतरा भी जरूर बढ़ा है। आइए जानते हैं कि केकेआर कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

आईपीएल पॉइंट टेबल

आगे बढ़ने से पहले आईपीएल पॉइंट टेबल पर नजर डालना जरूरी है। कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैच के बाद 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। उससे नीचे सिर्फ तीन टीमें राजस्थान, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स हैं और उन तीनों के 4-4 अंक है। 12 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस टॉप पर और 10 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है। आरसीबी, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के भी 10-10 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर ये टीमें क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ छठे पायदान पर है।

केकेआर कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में?

कोलकाता नाइट राइडर्स को अभी 6 मैच खेलने हैं। उनका अगला मुकाबला 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स से हैं। उसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के साथ खेलना है।

अगर केकेआर सभी 6 मैच जीत लेती है तो उसे 12 अंक और मिलेंगे। इस तरह 18 अंकों के साथ वह प्लेऑफ में आसानी से पहुंच जाएगी।

अगर वे बाकी बचे 6 में से 5 मैच भी जीतते हैं तो 16 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं। इस तरह उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 6 मैचों में कम से कम 5 जीत की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें:काम न आई रसेल की मसल, GT ने तोड़ा दिल; घर में ही डूब गई KKR की लुटिया
ये भी पढ़ें:8 में से 6 मैच जीतकर प्लेऑफ्स के सबसे करीब पहुंची GT, जानिए अन्य टीमों का हाल

दिक्कत तब होगी जब केकेआर बाकी बचे मैचों में दो में हार जाए। तब उसके 14 अंक होंगे और उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। पिछली बार 14 अंक के साथ भी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो गई थीं लेकिन इस बार ये मुश्किल लग रहा है। वजह ये है कि गुजरात टाइटंस अभी 12 अंक लेकर बैठी है जबकि उसके 6 मैच बाकी हैं। दिल्ली, आरसीबी, पंजाब और लखनऊ की टीमों के पास अभी 10-10 अंक हैं। इनमें से दिल्ली के तो अभी 7 मैच बाकी हैं। अगर वे बाकी बचे मैचों में सिर्फ 3 जीत जाते हैं तो उनके 16 अंक रहेंगे, लिहाजा 14 पर तो मुश्किल है बॉस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।