IPL 2025 Points Table Gujarat Titans becomes 1st team to get 12 Points Now GT DC RCB and PBKS in Top 4 Playoffs Race IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ्स के सबसे करीब पहुंची गुजरात टाइटन्स, जानिए अन्य टीमों का हाल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table Gujarat Titans becomes 1st team to get 12 Points Now GT DC RCB and PBKS in Top 4 Playoffs Race

IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ्स के सबसे करीब पहुंची गुजरात टाइटन्स, जानिए अन्य टीमों का हाल

  • IPL 2025 Points Table में वैसे तो केकेआर वर्सेस जीटी मैच के बाद कोई बदलाव देखने को नहीं मिला, लेकिन गुजरात की टीम प्लेऑफ्स के सबसे करीब पहुंच गई है। सबसे पहले गुजरात टाइटन्स ने 12 अंक हासिल किए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ्स के सबसे करीब पहुंची गुजरात टाइटन्स, जानिए अन्य टीमों का हाल

IPL 2025 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच सोमवार 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के नतीजे के बाद आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। जो टीम पहले जहां थी, इस मैच के बाद भी वहीं है। हालांकि, गुजरात टाइटन्स इस सीजन सबसे पहले 12 अंक हासिल करने वाली टीम बनी है। जीटी ही इस समय प्लेऑफ्स के सबसे करीब है, क्योंकि 16 होने के बाद टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के चांस पुख्ता हो जाएंगे।

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स इस समय 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर विराजमान दिल्ली कैपिटल्स, तीसरे नंबर पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, चौथे नंबर पर आसीन पंजाब किंग्स और पांचवें नंबर पर बैठी लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में 10-10 अंक हैं। इन चारों टीमों में बेहतर नेट रन रेट दिल्ली कैपिटल्स का है। इसलिए वह दूसरे स्थान पर है। बाकी की रैंकिंग नीचे है। इस समय मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर विराजमान है। इन्हीं 6 टीमों में से किन्हीं चार टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:काम न आई रसेल की मसल, GT ने तोड़ा दिल; घर में ही डूब गई KKR की लुटिया

कोलकाता नाइट राइडर्स हार झेलने के बावजूद सातवें स्थान पर है, जिसके खाते में 8 मैचों के बाद 6 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 2 मैच जीतने के बाद आठवें नंबर पर है। वहीं, 2 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी सात मैचों में जीते हैं। वह इस समय नौवें नंबर पर है। सबसे आखिरी पायदान पर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 8 में से 2 ही मुकाबले जीते हैं और 6 में हार झेली है। 2 मुकाबले इस सीजन चेन्नई जीत पाई है। राजस्थान और चेन्नई तो आगे एक भी हार को बर्दास्त नहीं कर पाएंगी। एक हार के बाद वे 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएंगी।

नंबरटीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेअंकनेट रन रेट
1.गुजरात टाइटंस86212+1.104
2.दिल्ली कैपिटल्स75210+0.589
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु85310+0.472
4.पंजाब किंग्स85310+0.177
5.लखनऊ सुपर जायंट्स85310+0.088
6.मुंबई इंडियंस8448+0.483
7.कोलकाता नाइट राइडर्स8356+0.212
8.राजस्थान रॉयल्स8264-0.633
9.सनराइजर्स हैदराबाद7254-1.217
10.चेन्नई सुपर किंग्स8264-1.392