Jharkhand Health Workers Demand Pay Raise in Dhanbad Meeting विधायक के आवास में दो घंटे धरना देंगी सहिया, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsJharkhand Health Workers Demand Pay Raise in Dhanbad Meeting

विधायक के आवास में दो घंटे धरना देंगी सहिया

दुमका में झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ की बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य सहिया के मानदेय में वृद्धि की मांग की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायक के आवासों पर धरना देकर मांग पत्र सौंपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाTue, 22 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
विधायक के आवास में दो घंटे धरना देंगी सहिया

दुमका। झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ जिला दुमका की बैठक सोमवार को इंडोर स्टेडियम परिसर में जिला अध्यक्ष ज्योति मुर्मू जिला उपाध्यक्ष फुल मनी हेंब्रम जिला सचिव मरियम टुडू के अध्यक्षता में आयेाजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिला संरक्षक विजय कुमार दास शामिल हुए। बैठक में दुमका, मसलिया, रामगढ़, काडीकुड़, गोपीकांदर, सरैयाहाट, रानेश्वर, जामा, जरमुंडी, शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव, प्रखंड कोषाध्यक्ष, प्रखंड उपाध्यक्ष एवं सभी पंचायत के संघ के पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बढ़ोतरी मानदेय लागू करने को लेकर सत्ताधारी विधायक के आवास में दो घंटा का धरना देकर मांग पत्र दिया जाएगा। जिसमें विधायक डॉ. लुईस मरांडी के आवास में 3 मई को, विधायक आलोक सोरेन के आवास में 10 मई को, विधायक बसंत सोरेन के आवास में 19 मई को धरना देकर मांग पत्र सौंपा जाएगा। वही मंत्री इरफान अंसारी के आवास पर 25 को मांग पत्र देकर बढ़ोतरी मानदेय लागू करने की मांग पत्र सौंपा जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि स्वास्थ्य सहिया लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं को जन जन तक पहुंचने का काम करती है। परंतु समान काम समान वेतन नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य सहिया को 18 हजार रुपया मानदेय लागू किया जाए। जिला अध्यक्ष ज्योति मुर्मू में कहा कि स्कूटी एवं मोबाइल इसी महीना के अंत तक सरकार को देना चाहिए, जिला उपाध्यक्ष फुल मनी हेंब्रम कहा कि हम लोग बहुत काम करते है। हमारा इंश्योरेंस नहीं है। बैठक में सूरमनी सोरेन, शीला बेसरा, आशा मरांडी, सूरज मरांडी, मोनिका टुडू, कल्पना सोरेन, सुनीता मरांडी, रिंकी देवी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।