Corruption in Development Plans CRP Gaurang Saha Under Investigation in Raneshwar Block योजना में अनियमितता पर लाभुक को नोटिस, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsCorruption in Development Plans CRP Gaurang Saha Under Investigation in Raneshwar Block

योजना में अनियमितता पर लाभुक को नोटिस

शिकारीपाड़ा प्रखंड में सीआरपी गौरांग साहा पर विकास योजनाओं में अनियमितता और अवैध राशि निकासी का आरोप है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीडीओ ने निरीक्षण किया, जिसमें पता चला कि जल निकासी कार्य घटिया तरीके...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाTue, 22 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
योजना में अनियमितता पर लाभुक को नोटिस

रानेश्वर। शिकारीपाड़ा प्रखंड में शिक्षा विभाग के अनुबंध कर्मी सीआरपी गौरांग साहा रानेश्वर प्रखंड के विभिन्न विकास योजना में विचौलिया के रूप में हावी है और योजना कार्य में जमकर अनियमितता बरत रहे हैं। अवैध रूप से सरकारी राशि की निकासी कर बड़ा लूट की घटना को अंजाम दे रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा से की। शिकायत को लेकर बीडीओ राजेश सोमवार को पथरा पंचायत छोटा कामती गांव में निकासी नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के इंजीनियरों की टीम भी शामिल थी। इस गांव के सिमुलतला से विपद दुलुई के घर तक जल निकासी नाली का निर्माण कार्य बिना रिसोलिंग का ही नाली निर्माण कर दिया गया है,जबकि इसी छोटा कामती गांव के फटिक खां के घर सामने जल निकासी नाले का भी निर्माण कार्य बिना रिसोलिंग का ही घटिया कार्य कराया जा रहा था। जांच में नियमितता स्पष्ट होने के बाद योजना कार्य के लाभुक समिति के अध्यक्ष अजय बागति को मौके पर बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया। बीडीओ ने नोटिस जारी कर योजना मद से अवैध रूप से निकासी की गई राशि 15000 एवं 75000 हजार कुल 90 हजार रुपया वापसी की नोटिस निर्गत किया है। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद महिलाओं का आरोप था कि सीआरपी गौरांग साहा आवास योजना में भी हावी है और ग्रामीणों से अवैध पैसा वसूली करता है। बीडीओ ने बताया कि सीआरपी की विकास विकास योजना में संदिग्ध भूमिका और सरकारी राशि की दुरुपयोग की जांच की जा रही है। जांच के बाद सीआरपी के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जेई,सहायक अभियंता, पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक, बीपीओ,प्रखंड समन्वयक समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।