World Creation and Innovation Day Seminar at Veer Bahadur Singh College नवाचार से विद्यार्थियों में होता है बहुमुखी विकास: डॉ. सुमित, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWorld Creation and Innovation Day Seminar at Veer Bahadur Singh College

नवाचार से विद्यार्थियों में होता है बहुमुखी विकास: डॉ. सुमित

Gorakhpur News - वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय कैम्पियरगंज में 'वर्ल्ड क्रिएशन एंड इनोवेशन डे' पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. सौमित्र चन्द्र ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 22 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
नवाचार से विद्यार्थियों में होता है बहुमुखी विकास: डॉ. सुमित

कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय कैम्पियरगंज में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल और वाणिज्य विभाग की ओर से 'वर्ल्ड क्रिएशन एंड इनोवेशन डे' के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सौमित्र चन्द्र ने दीप जलाकर किया। कहा कि यह दिवस विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को अपने स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में अनेक कौशलों में दक्ष होने की आवश्यकता होती है। इसमें क्रिएटिविटी और इनोवेशन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्य वक्ता असिस्टेंट प्रो. डॉ.सुमित कुमार गुप्ता ने कहा कि सृजनात्मकता अनेक कौशलों को जन्म देती है। वास्तव में नवाचार भी सृजनात्मकता की ही उपज है। इन दोनों के माध्यम से विद्यार्थियों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। संगोष्ठी का संयोजन और संचालन इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल कन्वीनर जितेन्द्र कुमार चौरसिया ने किया। इस मौके पर डॉ. सचिन, डॉ. शैलजा अस्थाना, डॉ. मनीष कन्नौजिया, डॉ. संजय गुप्त, किशोर नन्द, संतोष कुमार, योगेन्द्र नाथ मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।