Fraud Alert ATM Card Swapped Leading to 29 000 Theft in Bhanupar जालसाज ने एटीएम बदलकर निकाली नकदी , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFraud Alert ATM Card Swapped Leading to 29 000 Theft in Bhanupar

जालसाज ने एटीएम बदलकर निकाली नकदी

Basti News - - सोनहा थानांतर्गत भानपुर स्थित एटीएम की घटना जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर निकली नकदी

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
जालसाज ने एटीएम बदलकर निकाली नकदी

सल्टौआ, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के भानपुर स्थित वन इंडिया एटीएम पर जालसाज ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड धोखे से बदल दिया। इसके बाद बदले गए एटीएम की मदद से बैंक खाते से 29 हजार रुपये निकाल लिया। खाते से पैसा कटने का मैसेज आने के बाद फ्राड की जानकारी हुई। पीड़ित ने सोनहा थाने पर शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इसी थानाक्षेत्र के जमोहना निवासी जगनरायण ने तहरीर देकर बताया कि गत 19 अप्रैल को दिन में वह भानपुर स्थित वन इंडिया एटीएम पर पैसा निकालने गए थे। एटीएम कार्ड को पैसा निकालने के लिए जैसे ही मशीन पर लगाया। कार्ड उनके हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गया। इस दौरान उनके पीछे एक युवक मुंह पर रुमाल बांधकर खड़ा था। उनका आरोप है कि उसी युवक ने उनका एटीएम किसी दूसरे एटीएम से बदल लिया। इसके बाद वहां से चला गया। कुछ ही देर बाद उनने खाते से 29 हजार रुपये निकाल लिया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई। इस्पेंक्टर काइम रमजान अली अंसारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।