Saharanpur primary school teacher gave 234 marks out of 100 to a student parents shocked प्राइमरी की शिक्षिका ने छात्रा को 100 में से दे दिए 234 अंक, अभिभावक हैरान, प्रिंसिपल ने क्या बताई वजह, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saharanpur primary school teacher gave 234 marks out of 100 to a student parents shocked

प्राइमरी की शिक्षिका ने छात्रा को 100 में से दे दिए 234 अंक, अभिभावक हैरान, प्रिंसिपल ने क्या बताई वजह

  • यूपी के सहारनपुर में एक प्राइमरी शिक्षिका ने छात्रा को 100 में से 234 अंक दे दिए। रिजल्ट देख कर अभिभावक हैरान रह गए। शिकायत के बाद बीएसए ने जांच बैठा दी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
प्राइमरी की शिक्षिका ने छात्रा को 100 में से दे दिए 234 अंक, अभिभावक हैरान, प्रिंसिपल ने क्या बताई वजह

यूपी के सहारनपुर के एक प्राइमरी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चिलकाना क्षेत्र के बरथाकायस्थ पठेड़ कलां गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने कक्षा एक की छात्रा को 100 में से 234 नंबर दे दिए। मामला सामने आने के बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी है। स्कूल में 29 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाना था, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के चलते अब बच्चों का परिणाम जारी किया गया तो हैरान करने वाला मामला सामने आया। मामले में बीएसए ऐक्शन में आ गए हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधानाध्यापिका ने कहा कि रिजल्ट देने की जल्दबाजी में चूक हो गई।

अभिभावक जुल्फिकार ने बताया कि उनके दो बच्चे कक्षा एक तथा कक्षा चार में पढ़ते हैं। अध्यापिका ने कक्षा एक की छात्रा अफ्शा को जो अंक पत्र दिया उसमें बेटी को 100 पूर्णांक में से 234 दिए गए हैं। वहीं कक्षा चार में पढ़ने वाली बेटी सायमा को मिले रिजल्ट में भी खामियां मिली। उनका आरोप है कि कई अन्य परीक्षा परिणाम में भी लापरवाही हुई है। मामले को लेकर प्रधानाध्यापिका हुमैरा ने बताया कि कुछ रिजल्ट में जल्दबाजी के चलते गलती हुई है जिनको सुधारने के लिए वापस मंगाया गया है। उक्त छात्रा के अंकपत्र में पूर्णांक में 300 की जगह गलती से 100 लिखा गया है, उसके रिजल्ट को सही किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:गैर मर्दों से चूड़ी पहनना, मेहंदी लगवाना शरीयत के खिलाफ, उलेमा ने याद दिलाया फतवा

वहीं इस संबंध में बीएसए कोमल ने कहा कि छात्रा के रिजल्ट का मामला संज्ञान में है। खंड शिक्षा अधिकारी सरसावा को प्रकरण की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।