एक साल से पैमाइश नहीं होने पर भड़के किसान नेता
Basti News - - भानपुर तहसील में पंचायत लगाकर सौंपा ज्ञापन - भानपुर तहसील में पंचायत लगाकर सौंपा ज्ञापन - भानपुर तहसील में पंचायत लगाकर सौंपा ज्ञापन

भानपुर। लगभग एक साल से भाकियू नेता खम्हरिया पश्चिम गांव निवासी सफायत अली के खेत की धारा-24 के तहत पैमाइश नहीं किए जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाकियू लोकशक्ति गुट ने सोमवार को भानपुर तहसील परिसर में पंचायत लगाई। पंचायत के बाद एसडीएम रश्मि यादव को तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा। मांगों का निस्तारण अविलंब कराए जाने की मांग की। तहसील अध्यक्ष उदयराज वरुण ने बताया कि तहसील कर्मियों की ओर से जमीन की पैमाइश के मामलों को लटकाया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि एक साल से सफायत अली के खेत की पैमाइश को अपने स्वार्थ के लिए राजस्व कर्मी लटकाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि नौआगांव में सभी ग्रामीणों के घर तक नल से जल नहीं पहुंच रहा है। जल जीवन मिशन के तहत व केंद्र सरकार की मंशा के अनुसार हर घर तक नल का जल पहुंचना चाहिए। उन्होंने नया राशन कार्ड बनाए जाने की भी मांग की। इस दौरान उमेश त्रिपाठी, रामउजागिर, सफायत अली व मुन्नीलाल सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।