anjali aroras reply to munawar faruqui and his fans, shares a video of her insta block list names अंजलि अरोड़ा ने वीडियो शेयर कर बताई मुनव्वर को ब्लॉक करने की सच्चाई, कहा-ट्रोल से फर्क नहीं पड़ता, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीanjali aroras reply to munawar faruqui and his fans, shares a video of her insta block list names

अंजलि अरोड़ा ने वीडियो शेयर कर बताई मुनव्वर को ब्लॉक करने की सच्चाई, कहा-ट्रोल से फर्क नहीं पड़ता

  • अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारुकी को ब्लॉक करने का वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हुए अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने ऐसे फैंस पर भी तंज कसा है जो उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे थे। अंजलि ने कहा कि भेड़चाल में चल रहे लोगों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
अंजलि अरोड़ा ने वीडियो शेयर कर बताई मुनव्वर को ब्लॉक करने की सच्चाई, कहा-ट्रोल से फर्क नहीं पड़ता

कंगना रनौत के शो लॉकअप में नजर आए मुनव्वर फारुकी और अंजलि अरोड़ा के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई थी। दोनों के नाम पर फैन पेजेस भी चलाए गए थे। लेकिन अब ये दोनों दोस्त नहीं है। दोनों की दोस्ती में दरार लॉकअप के खत्म होने के बाद ही आ गई थी। लेकिन अक्सर इनसे जुड़े विवाद सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल में अंजलि अरोड़ा, यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने दुनिया के सामने बताया कि उन्होंने मुनव्वर फारुकी को इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्लॉक कर दिया है। लेकिन सच्चाई तब सामने आई जब मुनव्वर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें अंजलि के अकाउंट से वो ब्लॉक नहीं किए गए थे। बल्कि उन्होंने वीडियो बनाकर बताया कि वो खुद अंजलि को ब्लॉक कर रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर अंजलि ने अपनी सफाई देते हुए वीडियो शेयर किया है।

अंजलि ने ऐसे फैंस पर तंज कसा है जो उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ फैंस की अंधभक्ति अब तक चल रही है। ऐसे लोगों की सोच से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। अंजलि ने ये भी कहा कि उन्होंने मुनव्वर को ब्लॉक किया था जो उस समय खुद पॉडकास्ट के होस्ट एल्विश यादव ने देखा था। अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ब्लॉक किए गए सेक्शन में जाकर मुनव्वर का नाम ब्लॉक की गई लिस्ट में दिखाया है। अब फैंस कन्फ्यूज्ड हो गए हैं कि किसने किसे पहले ब्लॉक किया था।

बता दें, अंजलि और मुनव्वर की दोस्ती में दरार टीवी शो लॉकअप खत्म होने के बाद ही शुरू हो गई थी। ऐसी खबरें थीं कि मुनव्वर ने उस समय की अपनी गर्लफ्रेंड नाजिल के बारे में अंजलि को नहीं बताया था। उनके कुछ और अफेयर्स थे जिनके बारे में अंजलि को बाद में पता चला। दोनों ने सोशल मीडिया पर खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बातें कहीं जिससे अंजलि फैंस और मुनव्वर फैंस के बीच भी बहस होती देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।