गर्मी में ठंडक देगी रेखा गुप्ता सरकार, दिल्ली की सड़कों पर क्या-क्या होगा इंतजाम
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025 लॉन्च किया। इसके तहत दिल्ली में तीन हजार वॉटर कूलर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025 लॉन्च किया। इसके तहत दिल्ली में तीन हजार वॉटर कूलर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। वहीं, फुटपाथ पर राहगीरों के लिए कूलिंग शेड बनेंगे।
दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्लीवासियों को अत्यधिक गर्मी और हीटवेव से बचाने के लिए वैज्ञानिक तरीकों के साथ योजना जमीन पर उतारी जाएगी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘कूल रूफ तकनीकी और ‘डिजिटल कोल्ड वॉटर डिस्पेंसर’ की भी शुरुआत की। कूल रूफ तकनीकी की पायलट योजना की शुरुआत दिल्ली सचिवालय की बिल्डिंग के साथ कश्मीरी गेट और आनंद विहार बसअड्डे से की गई है।
तीन हजार वॉटर कूलर लगेंगे
रेखा गुप्ता ने कहा कि योजना के तहत तीन हजार वॉटर कूलर प्रमुख सड़कों, सरकारी इमारतों और दिल्ली देहात के दूर दराज के इलाकों में लगेंगे। सरकारी भवनों और निजी इमारतों पर कूल रूफ और ग्रीन रूफ टेक्नोलॉजी को अपनाया जाएगा। दिल्ली के 5500 से अधिक स्कूलों के 14 लाख बच्चों को आपदा प्रबंधन और हीटवेव से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में विशेष हीटवेव वार्ड भी बनाया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टॉप और रेलवे स्टेशनों पर ठंडे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हीटवेव अब सिर्फ मौसम की स्थिति नहीं, बल्कि एक जानलेवा संकट बन चुकी है। इसी चुनौती का समय रहते मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार ने यह कार्ययोजना शुरू की है।
ऐक्शन प्लान में ये खास
● दिल्ली में तीन हजार वाटर कूलर लगाएं जाएंगे, कूलिंग शेड्स बनेंगे।
● मौसम विभाग की तरफ से लू को लेकर जारी चेतावनी को समय रहते लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
● बड़े स्तर पर स्कूली बच्चों के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
● सरकारी अस्पतालों में हीटवेव मरीजों के लिए विशेष वार्ड स्थापित किए जाएंगे।
● नवजात, बच्चों, सड़क विक्रेता, मजदूर और निर्माण कार्य की श्रेणी वालों पर खास नजर रहेगी।