SSC GD Constable vaccancy update now 53690 post recruitment 14209 post increase SSC GD vacancy : कांस्टेबल जीडी 53690 पदों पर अब होगी भर्ती, 14209 पोस्ट बढ़ाईं, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Constable vaccancy update now 53690 post recruitment 14209 post increase

SSC GD vacancy : कांस्टेबल जीडी 53690 पदों पर अब होगी भर्ती, 14209 पोस्ट बढ़ाईं

  • SSC GD Constable vacancy increase: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 में 53690 पदों पर चयन होगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
SSC GD vacancy : कांस्टेबल जीडी 53690 पदों पर अब होगी भर्ती, 14209 पोस्ट बढ़ाईं

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 में 53690 पदों पर चयन होगा। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को विभिन्न विभागों से मिली संशोधित सूचना में पदों की संख्या में 14209 का इजाफा हुआ है। आयोग की ओर से पांच सितंबर को जब ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए तो उस समय रिक्त पदों की संख्या 39481 थी।

पहले पुरुष व महिला के पदों की संख्या क्रमश: 35612 व 3869 थी जो अब बढ़कर क्रमश: 48320 व 5370 हो गई है। सीआईएसएफ के पदों में सर्वाधिक 9,426 की वृद्धि हुई। आवेदन के समय सीआईएसएफ में 7145 रिक्त पद थे जो अब बढ़कर 16571 हो गए हैं। इस भर्ती के लिए देशभर से 5269500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उससे पहले 2024 में 47,45,501 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।

सबसे ज्यादा वैकेंसी CISF, BSF और सीआरपीएफ में भरी जानी हैं। 53,690 वैकेंसी में से 16,571 (अधिकतम) CISF से भरी जाएंगी, उसके बाद 16,371 BSF , 14,359 सीआरपीएफ , 3,468 ITBP , 1,865 AR , 902 SSB , 132 SSF और 22 वैकेंसी NCB से भरी जाएंगी। कुल 53690 रिक्तियों में से केवल 5370 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, और बाकी 4,8320 पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। एसएससी (जीडी) कांस्टेबल 2025 का रिजल्ट का लाखों उम्मीदवारों को अभी इंतजार हैं। इससे पहले एसएससी ने उम्मीदवारों की आंसर की जारी की थी, जिस पर ऑब्जेक्शन 4 मार्च, 2025 से 9 मार्च, 2025 बजे) के बीच मांगे गए थे। अब फाइनल आंसर की का इंतजार है। फाइनल आंसर की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक की जा सकेगी। फाइनल आंसर कीऔर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद, एसएससी जीडी परीक्षा में राज्य/क्षेत्रवार और श्रेणीवार योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पीईटी, पीएसटी और चिकित्सा परीक्षा/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाएगा।