Give 10 crores otherwise will kill you like your father Zeeshan Siddique gets threat from D Company 10 करोड़ दे दो, वरना पिता की तरह मार डालेंगे! जीशान सिद्दीकी को D कंपनी से धमकी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Give 10 crores otherwise will kill you like your father Zeeshan Siddique gets threat from D Company

10 करोड़ दे दो, वरना पिता की तरह मार डालेंगे! जीशान सिद्दीकी को D कंपनी से धमकी

  • बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान ने दावा किया है कि उन्हें डी कंपनी से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि ईमेल के जरिए मिली धमकी में 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई है।

Gaurav Kala एएनआई, मुंबईTue, 22 April 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
10 करोड़ दे दो, वरना पिता की तरह मार डालेंगे! जीशान सिद्दीकी को D कंपनी से धमकी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने दावा किया है कि उन्हें डी कंपनी से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा कि धमकी देने वाले ने ईमेल के जरिए 10 करोड़ की फरौती मांगी। यह भी कहा कि वो हर 6 घंटे में ऐसे धमकी भरे ईमेल भेजेंगे।

मुंबई पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा कि जीशान को भी उनके पिता की तरह मार दिया जाएगा और इसके बदले 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। मेल में यह भी चेतावनी दी गई है कि हर छह घंटे में ऐसे ईमेल भेजे जाएंगे।

D कंपनी से कनेक्शन?

एएनआई से बात करते हुए जीशान सिद्दीकी ने बताया, "मुझे मेल के जरिए धमकी दी गई है। मेल के अंत में ‘D कंपनी’ का नाम लिखा था। इसमें 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। हमारा परिवार बेहद परेशान है।" पुलिस ने जीशान सिद्दीकी से मेल की जानकारी लेकर बयान दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को जांच में लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:BJP नेता के घर धमाके की साजिश में 2 धरे गए, बिश्नोई का साथी जीशान भी गिरफ्तार

गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के निर्मल नगर में जीशान के ऑफिस के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर कर दी थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई था। पंजाब में गिरफ्तार हुए आकाशदीप गिल को इस साजिश का लॉजिस्टिक कोऑर्डिनेटर बताया गया, जिसने मजदूर के मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर अन्य साजिशकर्ताओं से संपर्क साधा था।