BJP नेता के घर धमाके की साजिश में 2 धरे गए, बिश्नोई का साथी भी गिरफ्तार; बाबा सिद्दीकी केस में है वॉन्टेड
- हमले में शामिल मुख्य आरोपी सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हमले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।

जालंधर में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर सोमवार देर रात हुए आतंकी हमले को पुलिस ने सुलझा लिया है। हमले में शामिल मुख्य आरोपी सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हमले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।
पुलिस ने बताया कि इस हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है। जीशान पहले से ही बाबा सिद्दीक मर्डर केस में वॉन्टेड है। यह हमला एक क्रॉस बॉर्डर प्लैंड अटैक था, जिसका मकसद पंजाब में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ना था।हमला पंजाब के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की आईएसआई की साजिश है।
पुलिस पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के इस हमले से संबंधों की भी जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद मिली थी।
गृहमंत्री अमित शाह ने की कालिया से बात
पंजाब भाजपा के नेताओं ने जालंधर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बीजेपी पंजाब प्रमुख सुनील जाखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में आम आदमी पार्टी सरकार और पुलिस के रोल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने कालिया से बात कर मामले की जानकारी ली है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
पाकिस्तानी डॉन ने की थी मदद
जीशान अख्तर जालंधर जिले के नकोदर इलाके के शंकर गांव का रहने वाला और लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। वह बाबा मुंबई के सिद्दीकी हत्याकांड के बाद से फरार है। पाकिस्तानी डॉन की मदद से वह अजरबैजान चला गया था। जीशान को यहां पहुंचाने में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का हाथ है। इस बात का खुलासा खुद भट्टी और जीशान ने अलग-अलग वीडियो जारी कर किया था।
वह टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती सहित 9 मामलों में वांटेड है। 7 जून 2024 में जीशान जेल से बाहर आया था। जेल में ही उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग के प्रमुख गैंगस्टर और शूटर विक्रम बराड़ से हुई थी। उसके जरिए वह लॉरेंस गैंग से जुड़ा। गैंगस्टर लॉरेंस से मिली हिदायत के बाद जीशान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की। पंजाब के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हमला करवाया। इसमें पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग का भी लिंक सामने आया है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।