पंजाब के एक स्कूल में शिलापट्ट पर मनीष सिसोदिया का नाम, भड़के भाजपा और कांग्रेस
- पंजाब के एक स्कूल में उद्घाटन शिलापट्ट पर मनीष सिसोदिया का नाम भी दर्ज है। इसे लेकर पंजाब में सियासी घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस और भाजपा ने तीखा हमला बोला,कहा- मुख्यमंत्री भगवंत मान, अब आपकी हरकतें छिपी नहीं रहेंगी।

पंजाब के नवांशहर में बने स्कूल ऑफ एमिनेंस के उद्घाटन समारोह में एक शिलापट्ट ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। इस शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के ठीक नीचे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम दर्ज है, जबकि सिसोदिया इस समय न तो किसी संवैधानिक पद पर हैं और न ही पंजाब सरकार में किसी भूमिका में। विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि पंजाब के सरकारी कार्यों में दिल्ली के "अप्रासंगिक नेताओं" को जबरन घसीटा जा रहा है।
कांग्रेस और भाजपा हमलवार
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री परगट सिंह ने सबसे पहले इस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुख्यमंत्री भगवंत मान, अब आपकी हरकतें छिपी नहीं रहेंगी। अगर इतना ही शौक है दिल्ली के नेताओं को आगे लाने का, तो उन्हें लुधियाना वेस्ट से चुनाव लड़वाइए और अपनी सीट खाली कीजिए।"
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने और तीखा तंज कसते हुए लिखा, "ज्ञान की रौशनी से रोशन होने वाली पंजाब की धरती पर अब नशे के दागों वाले नाम उकेरे जा रहे हैं।" उन्होंने सिसोदिया की तस्वीर के साथ ‘दिल्ली शराब घोटाला’ लिखा हुआ पोस्ट साझा किया। भाजपा ने भी सवाल उठाया कि मनीष सिसोदिया, जो शराब घोटाले के आरोप में जमानत पर रिहा हैं, पंजाब की किसी भी आधिकारिक परियोजना में क्यों शामिल किए जा रहे हैं?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "जब आप दूसरों का मजाक उड़ाते थे, तब आपने कहा था कि मज़दूरों के नाम पत्थरों पर होने चाहिए। अब क्या हुआ?" कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मनीष सिसोदिया को शिलान्यास पर नाम देने का क्या अधिकार है? वह न पंजाब से हैं, न किसी संवैधानिक पद पर। उल्टे दिल्ली में उनकी शिक्षा नीति को जनता ने नकार दिया है।”
सोशल मीडिया पर भी भड़के लोग
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स और पुराने वीडियो क्लिप शेयर करने शुरू कर दिए हैं। एक वायरल वीडियो में भगवंत मान खुद कहते नज़र आ रहे हैं कि "जब वे संगरूर से सांसद थे, तो उद्घाटन पत्थर पर मज़दूरों और मिस्त्रियों के नाम खुद लिखवाए थे।" गौरतलब है कि इससे पहले लुधियाना सिविल अस्पताल के जीर्णोद्धार के शिलापट्ट पर भी सिसोदिया का नाम दर्ज किया गया था, जिसे लेकर भी भारी आलोचना हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।