पुलिस भर्ती बोर्ड अध्यक्ष ने एडीएम को दिया प्रशस्ति-पत्र
Basti News - उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति-पत्र मिला है। पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने परीक्षा की सफलता के लिए एडीएम की...

बस्ती, निज संवाददाता। पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में सराहनीय योगदान के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष व पुलिस महानिरीक्षक राजीव कृष्णा ने एडीएम बस्ती प्रतिपाल सिंह चौहान को प्रशस्ति-पत्र भेजा है। प्रशस्ति-पत्र में उन्होंने कहा कि एडीएम की ओर से संपूर्ण पुलिस भर्ती और परिचालन में अपनाई गई कार्य प्रणाली की सराहना प्रदेश ही नहीं पूरे देशस्तर पर हुई है। एडीएम को दिए गए प्रशस्ति-पत्र में कहा गया है कि आप सब के सहयोग से परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा ने भर्ती क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। इस परीक्षा को देश व प्रदेश में एक उदाहरण के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। परीक्षा की सफलता आप सभी के सक्रिय सहयोग, परिश्रम, निष्ठापूवर्क किए गए कार्य के निर्वहन के बगैर कत्तई संभव नहीं था। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की परीक्षा को पूर्ण शुचिता एवं दक्षता के साथ संपन्न कराने में आप की तरफ से प्रदर्शित की गई सत्यनिष्ठा, दक्षता और कर्तव्य परायणता के लिए आपकी भूरि-भूरि सराहना करता है।
बताते चलें कि बस्ती में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की परीक्षा 12 केंद्रों पर हुई थी। 23 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक आयोजित इस परीक्षा में बस्ती जनपद को कुल 41400 अभ्यर्थी आवंटित थे। सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा को संपन्न कराया गया था। इस परीक्षा में नोडल अधिकारी के रूप में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान की तैनाती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।