Highway Drainage Issue Poses Danger to Commuters in Iradatganj हवाई पट्टी मार्ग की टूटी नाली ,खतरा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsHighway Drainage Issue Poses Danger to Commuters in Iradatganj

हवाई पट्टी मार्ग की टूटी नाली ,खतरा

Gangapar News - घूरपुर के इरादतगंज चौराहे से हवाई पट्टी जाने वाले मार्ग पर हाईवे की नाली टूटने से राहगीरों को दिक्कतें हो रही हैं। टूटी नाली के कारण कई बार बाइक और कार सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 22 April 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
हवाई पट्टी मार्ग की टूटी नाली ,खतरा

घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद प्रयागराज रीवा हाईवे स्थित इरादतगंज चौराहे से इरादतगंज हवाई पट्टी की ओर जाने वाले मार्ग पर हाईवे की नाली टूटने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं टूटी नाली के चलते बड़ी घटना की भी आशंका है ।

बताते चलें कि घूरपुर के इरादतगंज चौराहे से इरादतगंज हवाई पट्टी जाने वाले मार्ग के पहले हाईवे द्वारा अंडर पास नाली बनाई गई है । अंडर पास नाली भारी वाहनों की आवाजाही के चलते अक्सर टूट जाती है । उक्त इरादतगंज हवाई पट्टी मार्ग पर दो दर्जन से ज्यादा ही ईंट भट्ठे है । इन भट्ठों पर इसी मार्ग से भारी वाहन आया जाया करते है । बताया जाता है कि हाईवे द्वारा इस नाली का निर्माण कराया गया है जो मानक के अनुरूप नहीं है जिससे आए दिन नाली टूट जाती है और वाहनों को खतरा मोल लेते हुए आने जाने की मजबूरी बनी रहती । कई बार तो उक्त टूटी नाली रात बिरात बाइक सवार और कार सवार गिरकर घायल होते रहते है । ग्रामीणों ने बताया कि नाली टूटने की शिकायत कई बार विभाग को दी गई लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया । यदि समय रहते उक्त नाली को ठीक नहीं कराया गया तो किसी दिन बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।