Transformer Hazard in Piprilauki Khurd Urgent Need for Electrical Safety बोले बलरामपुर -दुर्घटना का कारण बन सकता है खुले में रखा ट्रांसफार्मर, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsTransformer Hazard in Piprilauki Khurd Urgent Need for Electrical Safety

बोले बलरामपुर -दुर्घटना का कारण बन सकता है खुले में रखा ट्रांसफार्मर

Balrampur News - समस्या जरवा, संवाददाता। गैसड़ी ब्लाक के पिपरीलौकी खुर्द गांव में खंभे पर रखा ट्रांसफार्मर कभी

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 22 April 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
बोले बलरामपुर -दुर्घटना का कारण बन सकता है खुले में रखा ट्रांसफार्मर

समस्या जरवा, संवाददाता।

गैसड़ी ब्लाक के पिपरीलौकी खुर्द गांव में खंभे पर रखा ट्रांसफार्मर कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। ट्रांसफार्मर इतना नीचे है कि तार के टकराने पर निकलने वाली चिंगारी से बगल स्थित दुकान में कभी भी आग लग सकती है। आपूर्ति के लिए लगाया गया बिजली पोल टेढ़ा होकर गिरने के कगार पर पहुंच गया है। लो वोल्टेज की समस्या आम बात है। वहीं अगल स्थित पहलवानपुर गांव में दो दर्जन लोग बिजली का कनेक्शन तो चाहते हैं, लेकिन पोल न लगा होने के कारण उनकी मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है। इन समस्याओं को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन हुआ, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

पिपरीलौकी खुर्द की आवादी लगभग दो हजार के आस पास है। लगभग 300 घरों में बिजली का कनेक्शन है। गांव में बिजली तार ढीले होकर लटक रहे हैं। ग्रामीण मंगरे, लल्लू राम, सलिके, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि तार अक्सर टूटकर गिर जाता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। राम सागर बताते हैं कि उनके घर के ठीक बगल पोल पर ट्रांसफार्मर लगा है। ट्रांसफार्मर काफी नीचे लगा दिया गया है, जिसे हाथ बढ़ाकर छुआ जा सकता है। ट्रांसफार्मर से अक्सर धुंआ व चिंगारी निकलने लगती है। राम सागर परचून की दुकान चलाते हैं। वह बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व एक बार दुकान में आग लगते-लगते बची। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी गत्ते पर गिर जाने से आग लग गई थी। लेकिन किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया था। उसके बाद से राम सागर ने ट्रांसफार्मर के नजदीक सामान रखना बंद कर दिया। यह ट्रांसफार्मर पिछले पांच वर्षों से लगा है। ट्रांसफार्मर हटाने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन समस्या बरकरा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ट्रांसफार्मर को ऊंचा कर दिया जाए तो समस्या का हल निकल सकता है। ट्रांसफार्मर तक आने वाली लाइन का पोल पिछले तीन साल से टेढ़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि पोल कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। इस बार बरसात में पोल का गिरना तय माना जा रहा है। पोल पूरी तरह लटक गया है। यदि बिजली रहते पोल गिरा तो कई लोगों की जान भी जा सकती है।

लो वोल्टेज होने से बढ़ जाती हैं लोगें की समस्याएं

गंगाराम, राम निहोर, मोलहू, फिरोज अहमद, संकटा प्रसाद, लालमन आदि ने बताया कि गर्मी आते ही लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो जाती है। बल्ब से धीमा प्रकाश निकलता है और पंखे तेज नहीं चलते। जिसके कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बमुश्किल 12 घंटे बिजली मिलती है। गांव जंगल क्षेत्र से सटा है। जहां तेंदुआ अक्सर दिखता रहता है, वह कई बार मवेशियों को निवाला भी बना चुका है। अंधेरा होने पर वन्यजीवों का खतरा बढ़ जाता है। रात में कटने वाली बिजली ग्रामीणों पर भारी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए कई बार ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। बिजली न रहने पर ग्रामीणों को सांप और बिच्छू का खतरा भी सताता रहता है।

अंधेरा होते ही बंद हो जाती हैं बाजार की दुकानें

पहलवानपुर चौराहे पर लगभग दो दर्जन दुकानें हैं। दर्जनों गांव के लोग चौराहे पर आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने आते हैं। बिजली के अभाव में शाम होते ही दुकानें बंद करनी पड़ती हैं। कारण सिर्फ इतना है कि चौराहे पर बिजली नहीं पहुंच सकी है। दुकानदार रामदीन, सेवक राम, मनोज कुमार आदि का कहना है कि सभी लोग बिजली का कनेक्शन लेना चाहते हैं, लेकिन पोल न लगा होने के कारण कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने बिजली कनेक्शन लेने के लिए कई बार आवेदन किया, लेकिन पोल न लगा होने की बात कहकर कनेक्शन नहीं दिया गया। यही कारण है कि शाम ढलते-ढलते लोग अपनी दुकानें बंद कर देते हैं। जल्दी दुकान बंद करने से उनके व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। पहलवानपुर चौराहा वासियों ने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों से बिजली समस्या दूर करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।