बेंगलुरु : रोडरेज में वायुसेना अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज
- गिरफ्तार आरोपी विकास ने दर्ज कराई शिकायत बेंगलुरु, एजेंसी। बेंगलुरु में

- गिरफ्तार आरोपी विकास ने दर्ज कराई शिकायत बेंगलुरु, एजेंसी।
बेंगलुरु में रोड रेज की घटना में पुलिस ने 40 वर्षीय वायुसेना अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कॉल सेंटर कर्मचारी की शिकायत पर यह केस दर्ज हुआ।
इससे पहले अधिकारी की शिकायत पर कॉल सेंटर कर्मी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके जवाब में उसने अधिकारी के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने अपने द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह बेंगलुरु में बाइक से उनका पीछा करने वाले कन्नड़ भाषी व्यक्तियों के एक समूह ने उन पर हमला किया और गाली गलौज की। पुलिस ने इसे रोड रेज का मामला बताते हुए विकास कुमार को गिरफ्तार किया, जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी के कॉल सेंटर में 'टीम हेड' के रूप में काम करता है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) देवराज डी. ने कहा कि विकास द्वारा दी गई जवाबी शिकायत के आधार पर शिलादित्य बोस के खिलाफ बयप्पनहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया है। उसने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उनके साथ मारपीट भी की। वहीं एक वीडियो बयान में कुमार की मां ज्योति ने अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की और पूछा कि क्या पूरी तरह से उनके बेटे पर दोष डालना गलत नहीं है? उन्होंने कहा कि एक कमांडर, एक आईएएफ अधिकारी होने के नाते, उन्होंने उनके बेटे की पिटाई की और उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। डीसीपी ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया। फिलहाल, सबूत के आधार पर जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।