जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड से 1.38 लाख उड़ाए
गाजियाबाद के मॉडल टाउन में रहने वाले साहेब श्रीवास्तव को साइबर अपराधियों ने झांसा देकर 1.38 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया। एकता नाम की महिला ने उन्हें बजाज फिनसर्व का प्रतिनिधि बताकर ओवर ड्राफ्ट का...

गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले क्रेडिट कार्ड धारक को झांसा देकर खाते से 1.38 लाख रुपये साफ कर दिए। मॉडल टाउन में रहने वाले साहेब श्रीवास्तव का कहना है कि 11 अप्रैल को एकता नामक महिला ने उन्हें फोन करके खुद को बजाज फिनसर्व कंपनी की प्रतिनिधि बताया। उसने उन्हें बैंक ओवर ड्राफ्ट बनाने का ऑफर दिया। बाद में एकता ने फोन पर राज गोपाल कुंडू से बात कराई। कुंडू ने उन्हें 89 लाख रुपए का बैंक ओवर ड्राफ्ट का प्रस्ताव दिया। जालसाजों की बातों में आकर साहेब ने क्रेडिट कार्ड से 60 रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। आरोप है कि इसके बाद राज गोपाल ने उन्हें फोन कर ओवर ड्राफ्ट की सीमा 89 लाख से बढ़ाकर 99 लाख 50 हजार कराने का प्रस्ताव दिया। जालसाजों ने पिछला भुगतान पूर्ण न होने का दावा कर उनसे दोबारा 60 रुपए का भुगतान ऑनलाइन करा लिया। इस प्रक्रिया के दौरान उनके क्रेडिट कार्ड से 1.38 लाख रुपए कट गए। ठगी का पता लगने पर साहेब श्रीवास्तव ने आरबीएल क्रेडिट कार्ड के कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज कराई तथा नगर कोतवाली में शिकायत दी।इसके अलावा पुलिस में तहरीर दी गई। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को केस दर्ज कर जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।