शिवपुर कठौतिया रेलवे लाइन के भू- रैयतों ने किया मुआवजे की मांग, आंदोलन की चेतावनी
शिवपुर कठौतिया रेलवे लाइन के भू- रैयतों ने किया मुआवजे की मांग, आंदोलन की चेतावनीशिवपुर कठौतिया रेलवे लाइन के भू- रैयतों ने किया मुआवजे की मांग, आंदोल

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र के क़ुब्बा, अनगड़ा एवं बनवारा गांव के दर्जनों भू- रैयतों ने मंगलवार को अंचल कार्यालय पत्थलगड्डा पहुंचकर लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। ज्ञात हो कि शिवपुर- कठौतिया रेलवे लाइन में तेज़ी से रेलवे का कार्य किया जा रहा है जिसे भू रैयतों ने कुछ दिनों पूर्व बंद करा दिया था। जिसके बाद अंचलाधिकारी उदल राम ने सभी उन भू रैयतों को नोटिस जारी कर दावा करने से संबंधित कागज़ात की मांग की थी। जिसके बाद भू रैयतों ने मंगलवार को अपना- अपना भूमि से संबंधित कागज़ात एवं आवेदन जमा कर मुआवजे की मांग किया है। जानकारी अनुसार यह ज़मीन खास गैर मजरूआ बताया जा रहा है। लेकिन भू रैयतों का कहना है कि इस ज़मीन का हमलोगों ने कई वर्षों से सरकार को इसके बदले में लगान देते आ रहे हैं। वहीं आगे भू- रैयतों ने कहा कि जब सरकार को हमलोग लगान देते आए हैं तब हमें मुआवजा क्यों नहीं मिलेगा। कई भू- रैयतों ने बताया कि हमारा ज़मीन भूमिदान में मिला था जिसके चले जाने के बाद हमें रहने का आशियाना बनाने के लिए ज़मीन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे अब हमलोग क्या करें, यह हमें समझ में नहीं आ रहा है। चूंकि हमारा परिवार पूर्व से ही आर्थिक संकटों का सामना कर रहा था, लेकिन अब रेलवे लाइन में ज़मीन चले जाने से हमलोग बेघर हो गए हैं। सरकार को चाहिए कि हम सभी भू- रैयतों को जल्द मुआवजा दिया जाए, अन्यथा बाध्य होकर हमलोग सड़कों पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।