गाड़ीलौंग में नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण
गाड़ीलौंग में नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण गाड़ीलौंग में नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण गाड़ीलौंग में नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर हुआ ध

टंडवा, निज प्रतिनिधि। गाड़ीलौंग में नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को नगर भ्रमण के साथ ध्वजारोहण किया गया। आगामी 16 मई से 24 मई तक नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को ध्वजारोहण के लिए सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया। इस दौरान गाड़ीलौंग अंतर्गत सभी देवी- देवताओं के स्थानों में महंत त्यागी जी महाराज के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर देवी- देवता आमंत्रित किये गये। नगर भ्रमण की शुरुआत यज्ञ स्थल से लेकर टंडवा शहीद चौक तक बाजे-गाजे के बीच श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया। इधर महायज्ञ को लेकर गांव में अभी से ही भक्तिमय माहौल के साथ लोगों में काफी उत्साह देखी जा रहा है। बताया जाता है कि नौ दिवसीय महायज्ञ एवं भव्य मेला में हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। जिसे नियंत्रण करने के लिए यज्ञ समिति के पदाधिकारीगण द्वारा दिन- रात मेहनत कर विधि-व्यवस्था बनाया जा रहा है। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष दीपू चौरसिया समेत अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।