कान्हाचट्टी में कई वर्ष जलमीनार है खराब, भीषण गर्मी में पेयजल संकट
कान्हाचट्टी में कई वर्ष जलमीनार है खराब, भीषण गर्मी में पेयजल संकट कान्हाचट्टी में कई वर्ष जलमीनार है खराब, भीषण गर्मी में पेयजल संकट कान्हाचट्टी में

कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। कान्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय में बनी जलमीनार कई वर्षो से खराब पड़ा है। विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कान्हाचट्टी में गर्मी आने के साथ ही पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है। जिसके चलते कान्हा चट्टी बाजार, कान्हा खुर्द, कान्हा कला और प्रखंड के कई क्षेत्रों में पानी किल्लत हो गयी। करोड़ों की लागत से बना कान्हा चट्टी का जल मीनार हाथी का दांत साबित हो रहा है। इस पर विभाग का ध्यान नहीं है लगभग दो-तीन वर्षों से पानी सप्लाई बंद हो चुका है। जबकि पानी सप्लाई के लिए सांसद इंदर सिंह नामधारी के द्वारा सांसद मद से बड़ा जनरेटर भी लगाया गया है। ताकि कान्हाचट्टी बाजार में पानी की समस्या ना हो कुछ दिनों तक पानी की सप्लाई ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ खराबी आ जाने के बाद सप्लाई बंद कर दिया गया। इसके बाद पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में कई बार यहां के जनप्रतिनिधि और जनता विभाग को पानी सप्लाई के लिए लिखा लेकिन विभाग अभी तक कोई भी ठोस पहल नहीं किया। विशेष कर कान्हाचट्टी बाजार में मार्च अप्रैल से ही पानी की समस्या उत्पन्न होने लगती है चापाकल का जलस्तर भी नीचे चला जाता है। कई चापाकल सूख जाते हैं विशेष कर आने जाने वाले ग्रामीण को बाजार में पानी की काफी किल्लत का सामना उन्हें करना पड़ता है । गर्मी के दिनों में कोई भी होटल वाले भी बिना कुछ खाए पानी नहीं देता है । लाचारी लोग 20 रूपए की बोतल खरीद कर अपना प्यास बुझाते हैं। ग्रामीणों ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि पुण: जल मीनार को चालू करवाया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।