भाकपा माले का स्थापना दिवस समारोह मना
अंबा में भाकपा माले का 57वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया, जिसमें लेनिन की 155वीं जयंती भी शामिल थी। प्रखंड सचिव रमेश पासवान ने सरकार पर दलितों और कमजोर वर्गों के खिलाफ अत्याचार का आरोप लगाया और...

अंबा, संवाद सूत्र। भाकपा माले के अंबा कार्यालय में मंगलवार को पार्टी का 57वां स्थापना दिवस समारोह व लेनिन की 155वीं जयंती मनाई गई। शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। यह कार्यक्रम प्रखंड सचिव रमेश पासवान की देखरेख में हुआ। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में दलितों, पिछड़ों, महिलाओं व समाज के कमजोर वर्ग पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने सांप्रदायिकता को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के प्रखंड प्रभारी संजय कुमार तेजा, वीरेंद्र वर्मा, मथुरा प्रसाद सिंह, बैजनाथ प्रजापति, वीरेंद्र मेहता, पंकज मेहता, रामजी मेहता, राजेंद्र मेहता, लखन पासवान, धनंजय मेहता, अवधेश मेहता, सुरेश मेहता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।