Shot my husband and told to go and tell Modi Painful story of survivor wife of tourist killed in Pahalgam attack गोली मारी और कहा जाकर मोदी को बता देना: पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटक की पत्नी की दर्दनाक आपबीती, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Shot my husband and told to go and tell Modi Painful story of survivor wife of tourist killed in Pahalgam attack

गोली मारी और कहा जाकर मोदी को बता देना: पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटक की पत्नी की दर्दनाक आपबीती

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में मरने वालों में कर्नाटक के एक पर्यटक मंजूनाथ भी शामिल हैं। उऩकी पत्नी की आंखों के सामने उन्हें गोली मार दी गई और आतंकियों ने उनकी पत्नी से कहा कि जाओ मोदी को बता देना।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
गोली मारी और कहा जाकर मोदी को बता देना: पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटक की पत्नी की दर्दनाक आपबीती

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, ऐसा अंदेशा जताया गया है। इस हमले में कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक कारोबारी पर्यटक मंजूनाथ राव की भी मौत हो गई। मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी में घूमने गए थे। पल्लवी ने उस भयानक मंजर और दर्दनाक आपबीती को बताते हुए कहा कि आतंकी हिन्दुओं की पहचान कर गोली मार रहे थे। बकौल पल्लवी, जब आतंकियों ने उसके पति को गोली मारी तो उसने आतंकियों से खुद को भी मारने को कहा लेकिन आतंकियों ने कहा कि तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को बता देना।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पल्लवी ने कहा, “हम तीनों (मैं, मेरे पति और हमारा बेटा) कश्मीर आए थे। मुझे लगता है कि दोपहर करीब 1.30 बजे हमला हुआ है। हम पहलगाम में थे। वो मेरी आंखों के सामने मौके पर ही मर गए।” पल्लवी ने कहा कि आतंकियों द्वारा गोले मारे जाने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की। उन्होंने कहा, “तीन स्थानीय लोगों ने मुझे बचाया।”

जाओ मोदी को बता देना

पल्लवी ने बताया कि हमलावर हिंदुओं को पहचानकर निशाना बना रहे थे। पल्लवी ने कहा, "तीन से चार लोगों ने हम पर हमला किया। मैंने उनसे कहा कि मुझे भी मार दो, तुम मेरे पति को पहले ही मार चुके हो तो आतंकियों में से एक ने कहा, 'मैं तुम्हें नहीं मारूंगा। जाओ मोदी को बता देना।"

इस भयंकर हादसे के बाद रोती-बिलखती पल्लवी ने अधिकारियों से अपील की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके पति का शव जल्द से जल्द शिवमोगा भेजा जाए। उन्होंने कहा कि शव को आसानी से नीचे नहीं लाया जा सकता, इसे हवाई मार्ग से ले जाने की जरूरत है। पल्लवी ने कहा कि हम चाहते हैं कि शव तुरंत वापस लाया जाए।

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर एक पोस्ट में इस आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने लिखा, "इस चौंकाने वाली घटना के पीड़ितों में कन्नड़ भी शामिल हैं। खबर मिलने पर मैंने एक आपात बैठक बुलाई और मुख्य सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। मैंने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर से भी बात की है।" उन्होंने लिखा, "हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। सभी जरूरी सहायता दी जाएगी। कृपया आश्वस्त रहें, कर्नाटक सरकार प्रभावित लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।"