42 डिग्री सेल्यिस के पार पहुंचा चतरा का तापमान
42 डिग्री सेल्यिस के पार पहुंचा चतरा का तापमान42 डिग्री सेल्यिस के पार पहुंचा चतरा का तापमान42 डिग्री सेल्यिस के पार पहुंचा चतरा का तापमान42 डिग्री से

चतरा, प्रतिनिधि। चतरावासियों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। 22 अप्रैल को चतरा का तापमान 42 डिक्री सेल्सियस रहा। लोग गर्मी से परेशान दिखे। कड़ाके की धूप के कारण सड़कों पर भी सन्नाटा छाया रहा। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा भारत मौसम विज्ञान विभाग बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची ने जो एडवाईजरी जारी किया है, उसमें पिछले पांच दिनों तक तापमान यथावत रहेगा। 23 अप्रैल 2025 को 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसी तरह 24 अप्रैल को 41, 25 अप्रैल को 41, 26 अप्रैल को 42 और 27 अप्रैल को 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा। बताया गया है कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।