Ranchi Hospital Launches Advanced Dental Implant Services for Edentulous Patients सदर अस्पताल में दंत चिकित्सा शुरू, तीन सफल इंप्लांट किए, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Hospital Launches Advanced Dental Implant Services for Edentulous Patients

सदर अस्पताल में दंत चिकित्सा शुरू, तीन सफल इंप्लांट किए

रांची सदर अस्पताल में दंत चिकित्सा की शुरुआत की गई है, जहां एक एडेंटुलस मरीज को तीन दांत इंप्लांट किए गए। यह राज्य का पहला जिला अस्पताल है, जहां अत्याधुनिक दंत इंप्लांट सेवा शुरू की गई है। अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में दंत चिकित्सा शुरू, तीन सफल इंप्लांट किए

रांची, संवाददाता। रांची सदर अस्पताल में मंगलवार को दंत चिकित्सा की शुरुआत के साथ यहां एक एडेंटुलस (बिना दांतों वाले) मरीज को तीन तत्काल दांत इंप्लांट किए गए। इलाज एमडीएस विशेषज्ञ डॉ रवि राज के नेतृत्व किया गया। इस तरह सदर अस्पताल राज्य का पहला जिला अस्पताल बन गया है, जहां अत्याधुनिक दंत इंप्लांट सेवा शुरू की गई है। इसके साथ ही अस्पताल ने कई नामचीन मेडिकल कॉलेजों को भी पीछे छोड़ दिया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार जल्द ही दंत इंप्लांट यूनिट का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ प्रभात ने बताया कि निजी अस्पतालों में एक दंत इंप्लांट की कीमत ₹30,000 से ₹80,000 तक होती है। ऐसे में यहां इसका लाभ काफी कम लागत पर दिया जाना लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।