औरंगाबाद के राघवेंद्र का चयन टीवी ऑडिशन के लिए, युवा
फोटो- 22 अप्रैल एयूआर 19 है। उन्होंने मंगलवार को बनारस में आयोजित फॉक भारत रियलिटी शो में सफलता प्राप्त की है। निर्णायक मंडली में

औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के फतेहा गांव के रहने वाले उभरते कलाकार राघवेंद्र कुमार सिंह का चयन टीवी ऑडिशन के लिए हुआ है। यह ऑडिशन 28 अप्रैल को लखनउ में होना है। उन्होंने मंगलवार को बनारस में आयोजित फॉक भारत रियलिटी शो में सफलता प्राप्त की है। निर्णायक मंडली में राजीव मिश्रा, आलोक कुमार, ममता रावत सरीखे कलाकार थे। इस बात को लेकर उनके परिजनों और संगीत प्रेमियों में अपार हर्ष है। राघवेंद्र ने बताया कि उनके पिता गणेश नारायण सिंह एलआईसी एजेंट है। संगीत की प्रेरणा उन्हें अपने माता शशि देवी से मिली। उनकी मां को संगीत विद्या से प्रेम है। मां की प्रेरणा से ही वे संगीत की ओर उन्मुख हुए। संगीत में उन्होंने स्नातक की डिग्री ली है। गायिकी के क्षेत्र में वे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। वर्ष 2014 के राजकीय युवा महोत्सव में लोकगीत विधा में पुराने राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त की थी। जी पुरवइया से भी उनकी प्रस्तुति हुई है। उनके माता-पिता का कहना है कि राघवेंद्र टीवी ऑडिशन में भी बेहतर करेगा, ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।