JDU Leader Sanjay Jha Calls for Workers to Mobilize for PM s Program in Madhubani बिहार के विकास के लिए पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाएं : संजय झा , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsJDU Leader Sanjay Jha Calls for Workers to Mobilize for PM s Program in Madhubani

बिहार के विकास के लिए पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाएं : संजय झा

बोचहां में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम ने दिल खोल दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 24 अप्रैल को मधुबनी पहुंचने का आह्वान किया, ताकि पीएम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के विकास के लिए पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाएं : संजय झा

बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम ने दिल खोल दिया है। मधुबनी में होने वाले उनके कार्यक्रम को सफल बनाना है। इसके लिए भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को 24 अप्रैल को मधुबनी पहुंचने की जरूरत है। 

बोचहां में दरभंगा फोरलेन पर स्थित बिहारी चौक पर पांच मिनट के ठहराव के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही। यहां पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर पटेल की नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर वह पटना से मधुबनी जा रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में मधुबनी पहुंचने का आह्वान किया। मौके पर राजीव कुमार बबलू, कौशलेंद्र प्रसाद सिंह, जगदीश शर्मा, दीनानाथ पटेल, उपेंद्र ठाकुर, मो. शकूर, शिवकुमार महतो, ध्रुव शाही, महेश लाल चौधरी, घनश्याम पटेल, देवेंद्र सहनी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।