लखनऊ में भीषण आग, ताबड़तोड़ धमाकों से दहला इलाका, 200 से अधिक झोपड़ियां राख
- राजधानी लखनऊ में भीषण आग लग गई। आग से 200 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से ताबड़तोड़ धमाकों से इलाका दहल उठा।

यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण आग लग गई। यहां केसरी खेड़ा में झुग्गी-झोपड़ियों में मंगलवार देर रात बिजली के पोल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बस्ती में फैल गई। 200 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से ताबड़तोड़ धमाकों से इलाका दहल उठा। आग की लपटें और चीख पुकार सुनकर लोगों अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
केसरीखेड़ा में रेलवे लाइन किनारे बसी झुग्गी बस्ती में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग बिजली के पोल में हुए शार्ट सर्किट के कारण लगी। घटना से अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। लोगों ने पहले पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। आलमबाग, सरोजनी, हगजरतगंज, पीजीआई फायर स्टेशन समेत अन्य से दमकल कर्मी पहुंचे। तब तक आग और भयावह हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से झुग्गियों में रखे सिलेंडर और बस्ती में खड़ी बाइकों के टैंक फटने से ताबड़तोड़ धमाके हुए। इससे आग और भयावह हो गई। सीएफओ मंगेश कुमार मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी 12 से 15 गाड़ियों की मदद से सुबह तक आग पर काबू पाते रहे। आग की चपेट से 200 से अधिक झुग्गी बस्ती जल गई। सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र यादव समेत अन्य स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों को सांत्वना दी।
इससे पहले लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग लग गई थी। 14 अप्रैल को लोकबंधु अस्पताल के दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया था। एक अग्नीकांड में एक मौत हो गई थी।