jammu and kashmir pahalgam attack: Congress MP Imran Masood demands strict action against terrorists आतंकवाद से कोई समझौता नहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने की आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़jammu and kashmir pahalgam attack: Congress MP Imran Masood demands strict action against terrorists

आतंकवाद से कोई समझौता नहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने की आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कहा कि आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और इससे बलपूर्वक निपटना होगा। मसूद ने आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद से कोई समझौता नहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने की आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलेे में 28 लोगों की मौत हो गई है। आतंकी हमलेे को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान आया है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और इससे बलपूर्वक निपटना होगा। घटना की निंदा करते हुए मसूद ने कहा कि सरकार को हमलावरों को बलपूर्वक कुचल देना चाहिए, और उनके साथ कोई नरमी नहीं बरतनी चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने एएनआई से कहा कि मैं अभी तीन दिन पहले कश्मीर में था। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वहां बहुत सारे पर्यटक थे। लोग घूमने आ रहे थे। कश्मीर में स्थिति बिल्कुल सामान्य लग रही थी, और अब ऐसी घटना हो गई। परिवार के सदस्यों को उनके रिश्तेदारों के सामने मार दिया गया। सरकार को उन्हें बलपूर्वक कुचल देना चाहिए, और उनके साथ कोई नरमी नहीं बरतनी चाहिए। इस मामले पर मेरा रुख बिल्कुल साफ है, आतंकवाद के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए, इससे बलपूर्वक निपटना चाहिए।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम की मौत, दो महीने पहले ही हुई थी शादी

वहीं घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इसे दिल दहला देने वाली घटना बताया। रावत ने सरकार से इस पर ठोस कदम उठाने और कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने का आग्रह किया।रावत ने एएनआई से कहा कि यह एक दुखद और निंदनीय घटना है। पूरा देश इससे नाराज है। यह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद है। हम सरकार से इस पर ठोस कदम उठाने और कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने का आग्रह करते हैं। यह दिल दहला देने वाली घटना है।