In Seraikela, three sisters cut their grandmother and offered her as sacrifice to the goddess झारखंड में हैवान बनीं 3 बहनें, नानी को काटकर देवी को चढ़ाई बलि; माता-पिता पर भी किया हमला, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़In Seraikela, three sisters cut their grandmother and offered her as sacrifice to the goddess

झारखंड में हैवान बनीं 3 बहनें, नानी को काटकर देवी को चढ़ाई बलि; माता-पिता पर भी किया हमला

  • आरोपी लड़कियों में दो नाबालिग हैं। पुलिस ने तीनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में तनिषा खंडैत(19) को ही सूत्रधार बताया गया है। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, सरायकेलाWed, 23 April 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में हैवान बनीं 3 बहनें, नानी को काटकर देवी को चढ़ाई बलि; माता-पिता पर भी किया हमला

झारखंड के सरायकेला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बलि के नाम पर तीन बहनों ने मिलकर अपनी नानी को टांगी के काट डाला। दिल दहला लेने वाली यह घटना सोमवार रात को सरायकेला नगर क्षेत्र के जगरनाथ मंदिर के पास घटी। आरोपियों में दो नाबालिग हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में तनिषा खंडैत(19) को ही सूत्रधार बताया गया है। तनिषा ने बहनों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

जगरनाथ मंदिर के पास सोमवार रात बलि के नाम पर नानी की हत्या करने वाली तीनों बहनों ने इस दौरान किसी की नहीं सुनी। टांगी से नानी पर हमले के दौरान जब मां रवीना खंडाइत और पिता अमर खंडाइत बीच बचाव करने पहुंचे तो दोनों की उन्होंने पिटाई कर डाली। इस दौरान तीनों बा-बार एक ही वाक्य दोहरा रही थी कि मां मंगला ने बलि की मांग की थी जिसके कारण अपनी ही नानी सुमित्रा नायक की हत्या कर दी। इस दौरान अपनी चौथी नाबालिग बहन को भी घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें:अगर ऐसा होता तो आज भारत के मुस्लिम सऊदी के मुसलमानों से भी ज्यादा अमीर होते- BJP
ये भी पढ़ें:103 एकड़ जमीन हथियाने मामला में ईडी का एक्शन, झारखंड-बिहार के 16 ठिकानों पर छापा

सुमित्रा नायक के बेटे दिलीप नायक के अनुसार, रात 11 बजे के बीच इस वारदात के बाद तीनों बहनों ने मामले को घरेलू विवाद बताकर लीपापोती करने का प्रयास किया। मंगला मां का असर की बात कहते हुए तीनों भगिनी ने मेरी मां की हत्या कर दी है। हल्की बहस मारपीट तक पहुंची और उसके बाद हत्या कर डाली। घटना के बाद उन्हें सूचना दी गई।

दूसरी ओर, स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक अंधविश्वास और तांत्रिक गतिविधियों के चलते यह हत्या हुई है। सूचना के बाद मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बहनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे जमीन से जुड़ा पुराना विवाद भी बताया जा रहा है।

यह घटना शर्मसार करने वाली है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। दूसरी ओर पुलिस उनकी नानी सुमित्रा नायक(70) के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अंधविश्वास का खुलासा नहीं हुआ है। पूछताछ जारी है। पूरे प्रकरण की जांच में पुलिस जुटी है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम का आतंकी साया रांची पर छाया, स्टेशन-एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की चौकसी बढ़ी
ये भी पढ़ें:छतरपुर में 6 साल की मासूम से रेप की कोशिश; विरोध करने पर पत्थर से कुचला- मौत