पहलगाम का आतंकी साया रांची पर छाया, स्टेशन-एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की चौकसी बढ़ी
- रांची रेल मंडल में सुरक्षा सख्त करने का निर्देश रेल खुफिया एजेंसी एसआईइबी की ओर से मिलने के बाद से आरपीएफ की टीम अलर्ट मोड में दिखी। रांची एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रहा। मंगलवार की रात 10:30 बजे के दौरान एयरपोर्ट पर आगमन वाले मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर रांची एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रहा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मंगलवार की रात 10:30 बजे के दौरान एयरपोर्ट पर आगमन वाले मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। इस मार्ग पर लगे गेट पर ताला नजर आया। रांची रेल मंडल में सुरक्षा सख्त करने का निर्देश रेल खुफिया एजेंसी एसआईइबी की ओर से मिलने के बाद से आरपीएफ की टीम अलर्ट मोड में दिखी। रांची रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर मौजूद यात्रियों से गहराई से पूछताछ की जाती रही।
रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगे स्क्रीनिंग मशीन से भी हर यात्री के साथ उपलब्ध सामान, बैग, सूटकेश और ट्राली बैग समेत थैला, बैग तक की जांच की जा रही थी। स्टेशन पर रूटीन जांच के अलावा निगरानी रखने के मामले में तेजी आई है। जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम स्टेशन परिसर में मौजूद हर यात्री की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए दिखे। स्टेशन परिसर में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के तैनात जवान भी मुस्तैद दिखे।
एयरपोर्ट के प्रस्थान वाले मार्ग से अंदर प्रवेश करने पर टर्मिनल भवन के बाहर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के दो जवान सुरक्षा करते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि रांची एयरपोर्ट से विमान की आवाजाही बंद हो चुकी है। सभी यात्री जा चुके हैं। साथ ही यह भी बताया कि प्रस्थान गेट पर सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है।
वहां जाने पर सीआईएसएफ के चार हथियारबंद जवान हाई अलर्ट को लेकर सुरक्षा के प्रति मुस्तैद दिखे। एयरपोर्ट से वापसी के क्रम में प्रस्थान मार्ग का गेट भी बंद कर दिया गया। एयरपोर्ट में कार्यरत लोगों के लिए यहां बड़े पार्किंग पर स्थित थाना के सामने से मार्ग खुला रहा।
हालांकि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जानेवाली सड़कों पर राज्य पुलिस की गश्ती नजर नहीं आई। वहीं एयरपोर्ट के अंदर चहारदीवारी से लगे टावरों पर सीआईएसएफ कर्मी एयरपोर्ट के बाहर की गतिविधियों की निगरानी करते नजर आए। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रतिदिन सुबह 7:20 से लेकर रात 9:05 बजे तक विमानों की आवाजाही होती है। मंगलवार की रात रांची से कोलकाता विमान के 9:15 बजे उड़ान भरने के बाद एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही बंद हो गई।
रेल प्रशासन के अनुसार बुधवार को आगे के लिए ठोस निर्देश रांची रेल मंडल को दिया जाएगा। इसके बाद जारी गाइड लाइन के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जाएगी।