Suicide bomb in Pakistan kills top cleric and 5 others ahead of Ramadan top 5 news रमजान से पहले पाक में आतंकी हमला, केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा का तंज; टॉप 5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Suicide bomb in Pakistan kills top cleric and 5 others ahead of Ramadan top 5 news

रमजान से पहले पाक में आतंकी हमला, केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा का तंज; टॉप 5 न्यूज

  • पाकिस्तान में रमजान के पाक महीने की शुरुआत से ठीक पहले बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जामिया मस्जिद में बस विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
रमजान से पहले पाक में आतंकी हमला, केजरीवाल पर प्रवेश वर्मा का तंज; टॉप 5 न्यूज

पाकिस्तान की एक मस्जिद में शुक्रवार को शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह हमला रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत होने से ठीक पहले हुआ है। अब तक किसी आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में चीन सीमा के पास ग्लेशियर टूटने के बाद 42 लोग लापता हो गए हैं।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

1.रमजान से पहले पाकिस्तान की जामिया मस्जिद में बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यह घटना रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत से पहले घटी है। पुलिस अधीक्षक अब्दुल राशिद ने बताया कि यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अकोरा खटख जिले में हुआ। यह मस्जिद एक प्रो-तालिबान मदरसे, जामिया हक्कानिया के भीतर स्थित थी। पढ़ें पूरी खबर…

2.उत्तराखंड में चीन सीमा के पास बर्फीली तबाही, ग्लेशियर टूटने से 42 लापता; 15 बचाए गए

उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास बड़ी तबाही का अंदेशा है। चमोली जिले में माणा के पास शुक्रवार को भारी ग्लेशियर टूटने से करीब 5 दर्जन मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ गई, जिनमें से 15 को बचा लिया गया है। 42 अब भी लापता बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है और सभी पहाड़ बर्फ से लद गए हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले में चीन सीमा के बेहद नजदीक और भारत का पहला गांव कहे जाने वाले माणा के पास भारी ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। यहां सड़क बनाने में सीमा सड़क संगठन के 57 मजदूर फंस गए। बचाव दल ने 15 को बचा लिया है, जबकि 42 अब भी लापता हैं। बर्फ में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

3.केजरीवाल का छूटा सामान विधानसभा में प्रवेश वर्मा को मिला, हाथ में ले कसा तंज

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को भाजपा सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमले किए। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने हाथ में एक पेन लेकर अरविंद केजरीवाल पर खूब तंज कसा। प्रवेश वर्मा ने कहा कि उन्हें यह पेन ड्रॉवर में मिला जो अरविंद केजरीवाल का था और वहां छूट गया होगा। उन्होंने कहा कि वह अपनी शर्ट पर 5 रुपए का पेन लगाकर घूमते थे लेकिन महल ऐसा बनवाया जैसे किसी दुबई के शेख का हो। पढ़ें पूरी खबर…

4.यूपी पीसीएस प्री का परिणाम घोषित, मुख्य परीक्षा के लिए 15066 अभ्यर्थी सफल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को परिणाम चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। इसके बाद अब मुख्य परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के लिए 15066 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग ने सवा दो महीने बाद रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा के लिए कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से केवल 2,41,212 उम्मीदवार (लगभग 42 प्रतिशत) परीक्षा में उपस्थित हुए थे। गौरतलब है कि पीसीएस 2024 के जरिए 220 पदों पर भर्ती होगी। पढ़ें पूरी खबर…

5.ब्लैक फ्राइडे: निफ्टी में 1996 के बाद सबसे लंबी गिरावट; सेंसेक्स 1414 अंक टूटा

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। दोनों प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्ट के लिए शुक्रवार का दिन पांच महीनों में सबसे खराब दिन के रूप में दर्ज हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के चीन के उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा से शुक्रवार को दुनिया भर के बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई। इसके दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 1,414 और एनएसई का निफ्टी 420 अंक टूट गया। निफ्टी 50 ने 1996 के बाद से अपनी सबसे लंबी मासिक गिरावट का सामना किया है। पढ़ें पूरी खबर…