who is saudi arabia sleeping prince celebrate 36 th birthday in coma कौन है सऊदी अरब का 'स्लीपिंग प्रिंस', कोमा में रहते मनाया 36 वां जन्मदिन, जानें- क्यों ऐसी हालत, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ who is saudi arabia sleeping prince celebrate 36 th birthday in coma

कौन है सऊदी अरब का 'स्लीपिंग प्रिंस', कोमा में रहते मनाया 36 वां जन्मदिन, जानें- क्यों ऐसी हालत

  • सऊदी अरब के प्रिंस अल-वालीद बिन खालिद बिन तलाल को दुनिया स्लीपिंग प्रिंस के नाम से जानती है। एक हादसे के बाद वो दो दशक से कोमा में हैं। उन्होंने हाल ही में कोमा में रहते 36वां जन्मदिन मनाया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
कौन है सऊदी अरब का 'स्लीपिंग प्रिंस', कोमा में रहते मनाया 36 वां जन्मदिन, जानें- क्यों ऐसी हालत

सऊदी अरब के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस अल-वालीद बिन खालिद बिन तलाल ने कोमा में रहते हुए 36 साल पूरे कर लिए हैं। दुनिया भर में वो 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से जाने जाते है। उन्होंने कोमा में रहते हुए अपना जन्मदिन मनाया। वे पिछले लगभग दो दशकों से ऐसी ही हालत में हैं।

कौन है 'स्लीपिंग प्रिंस'

प्रिंस अल-वालीद सऊदी अरब के संस्थापक किंग अब्दुलअज़ीज़ के परपोते हैं और प्रिंस तलाल बिन अब्दुलअज़ीज़ के पोते। वर्तमान सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ उनके दादा के भाई हैं, यानी प्रिंस के ग्रेट-अंकल।

प्रिंस अल-वालीद 2005 में एक सैन्य कॉलेज में छात्र थे और एक सड़क दुर्घटना में उन्हें सिर पर गंभीर चोट आ गई। इसके बाद से वे कोमा में हैं और रियाद के किंग अब्दुलअज़ीज़ मेडिकल सिटी में वेंटिलेटर और फीडिंग ट्यूब के सहारे जीवित हैं।

ये भी पढ़ें:घटनास्थल पर जाएं, आतंकी हमले के बाद सऊदी से PM का निर्देश; शाह पहुंचे श्रीनगर
ये भी पढ़ें:सऊदी अरब निकले PM मोदी तो कांग्रेस को याद आया नेहरू का जमाना, गिनाए वे 17 दिन

परिवार की उम्मीदें अब भी बरकरार

डॉक्टरों ने कई बार सुझाव दिया कि जीवन रक्षक उपकरणों को हटाया जाए, लेकिन प्रिंस के पिता, प्रिंस खालिद बिन तलाल ने इस सलाह को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, "अगर अल्लाह चाहते कि वह दुर्घटना में मर जाए, तो वह कब्र में होता।" प्रिंस अल-वालीद अब भी मेडिकल उपकरणों के सहारे जीवन से जुड़े हुए हैं। उनका परिवार अब भी हर दिन एक चमत्कार की उम्मीद में है। उनके जीवन और संघर्ष की कहानी सऊदी समाज और दुनिया भर में लोगों के लिए भावनात्मक और आशाजनक प्रेरणा बनी हुई है।

2019 में दिखी थी हल्की हलचल

2019 में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें कहा गया कि प्रिंस ने अपनी उंगली हिलाई या सिर को थोड़ा घुमाया — लेकिन यह हरकतें चेतना की पूर्ण वापसी में नहीं बदलीं। 18 अप्रैल को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थनाएं अर्पित की गईं। कई लोगों ने उनके परिवार के साथ तस्वीरें साझा कीं, जो अब भी उम्मीद के साथ उनके पास बैठे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।