ips transfer sp of many districts in up changed pilibhit jhansi banda sitapur mahoba fatehgarh see list yogi sarkar news यूपी में कई जिलों के एसपी बदले, अविनाश पीलीभीत से हटे, प्रबल प्रताप को महोबा की कमान; देखें लिस्‍ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ips transfer sp of many districts in up changed pilibhit jhansi banda sitapur mahoba fatehgarh see list yogi sarkar news

यूपी में कई जिलों के एसपी बदले, अविनाश पीलीभीत से हटे, प्रबल प्रताप को महोबा की कमान; देखें लिस्‍ट

  • सरकार ने सोमवार की रात जहां बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। वहीं मंगलवार को कई जिलों के एसपी बदल गए हैं। पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय को सेनानायक, 1 वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है। वहीं पु‍लिस उपायुक्‍त लखनऊ कमिश्नरेट रहे प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में कई जिलों के एसपी बदले, अविनाश पीलीभीत से हटे, प्रबल प्रताप को महोबा की कमान; देखें लिस्‍ट

IPS Transfer List: यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार लगातार एक्‍शन मोड में है। सरकार ने सोमवार की रात जहां बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए थे। इसमें कई जिलों के डीएम भी बदले थे। वहीं मंगलवार को कई जिलों के एसपी बदल गए हैं। पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय को सेनानायक, 1 वीं वाहिनी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है। वहीं पु‍लिस उपायुक्‍त लखनऊ कमिश्नरेट रहे प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया है।

झांसी की वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रहीं सुधा सिंह को भी नई तैनाती दी गई है। अब वह लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे की जिम्‍मेदारी संभालेंगी। कानपुर देहात के एसपी बीबी मूर्ति को झांसी का नया एसएसपी बनाया गया है। पीलीभीत, फतेहगढ़, सीतापुर और बांदा के एसपी भी बदले गए हैं। सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्र को एएनटीएफ मुख्यालय में नई तैनाती मिली है। बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का एसपी बनाया गया है। सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्र को लखनऊ में पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय बनाया गया है। महोबा के एसपी रहे पलाश बंसल को बांदा का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें:UP में बड़े पैमाने पर DM बदले, शिशिर सूचना से हटे, कौशल राज योगी के नए सचिव

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ रहे आलोक प्रियदर्शी को अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त, कानून व्‍यवस्‍था कमिश्नरेट गाजियाबाद बनाया गया है। आदेश जारी हुआ है कि पूर्व से नियुक्‍त अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त गाजियाबाद का कार्य वितरण पुलिस आयुक्‍त गाजियाबाद द्वारा किया जाएगा। इसी तरह अभिषेक यादव को एसपी रेलवे प्रयागराज से एसपी पीलीभीत बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:जिंदा छोड़ रहे..सरकार को बताना क्या हुआ, पहलगाम हमले के बाद एशान्या से बोले आतंकी

पुलिस अधीक्षक रेलवे रहे प्रशांत वर्मा को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज बनाया गया है। पुलिस उपायुक्‍त कमिश्ररेट कानपुर श्रीमती आरती सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्‍यालय में तैनात रहे रोहित मिश्रा को पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के पद पर नई तैनाती मिली है। अरविंद मिश्रा को पुलिस अधीक्षक यूपी पावर कारपोरेशन से पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के पद पर नियुक्‍त किया गया है। मुरादाबाद में 24 वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक रहीं पूजा यादव को सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद पर नई तैनाती मिली है। अमित कुमार-II को सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से सेनानायक 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के पद पर नियुक्‍त किया गया है।