mother of four children forced marriage with father of one child in bihar begusarai 5 बच्चों की मां के साथ 1 बच्चे के पिता की जबरन कराई शादी, गांव छोड़ कर जाने का भी फरमान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़mother of four children forced marriage with father of one child in bihar begusarai

5 बच्चों की मां के साथ 1 बच्चे के पिता की जबरन कराई शादी, गांव छोड़ कर जाने का भी फरमान

  • महिला ने बताया कि विकास से एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। अब वह सभी बच्चों के साथ विकास के साथ रहना चाहती है। जबकि, विकास ने बताया कि ग्रामीणों ने उनकी जबरन शादी करा दी। वह एक बच्चे का पिता है। वह नई पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बेगूसरायWed, 23 April 2025 07:19 AM
share Share
Follow Us on
5 बच्चों की मां के साथ 1 बच्चे के पिता की जबरन कराई शादी, गांव छोड़ कर जाने का भी फरमान

बिहार के बेगूसराय जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समीप एक भूसकार में मंगलवार को आपत्तिजनक हालत में देख पांच बच्चों की मां के साथ एक डाटा ऑपरेटर को ग्रामीणों ने दबोच लिया। उसके बाद जमकर धुनाई कर दी। इससे वह जख्मी हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ जमा हो गयी।

ग्रामीणों की भीड़ जुटते ही लोगों ने आरोपित को भीड़ के हवाले कर दिया। पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों शादी कर ले व गांव छोड़कर सदा के लिए चले जाएं। उसके बाद दोनों की रजामंदी के बाद सैकड़ों ग्रामीणों के बीच गांधी ग्राम स्थित सामुदायिक भवन में शादी करा दी गयी।

ये भी पढ़ें:मर्डर केस में बेल पर छूट कर आए पिता ने बेटी को गला दबा मार डाला, बिहार में कांड
ये भी पढ़ें:आभूषण कारोबारी को खोजने में बिहार पुलिस 5 दिन से नाकाम, इस दिन आरा बंद का ऐलान

महिला ने बताया कि विकास से एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। अब वह सभी बच्चों के साथ विकास के साथ रहना चाहती है। जबकि, विकास ने बताया कि ग्रामीणों ने उनकी जबरन शादी करा दी। वह एक बच्चे का पिता है। वह नई पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस डाटा ऑपरेटर व महिला को अपने साथ ले गयी।

ये भी पढ़ें:कुंडला भैया उठा ले गए और.., खून से लथपथ मासूम रेप पीड़िता ने मां को बताई कहानी