Gujarat land shook, where were the earthquake tremors felt, what was the intensity including the epicenter गुजरात की धरती डोली, कहां महसूस हुए भूकंप के झटके; केंद्र सहित कितनी रही तीव्रता?, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat land shook, where were the earthquake tremors felt, what was the intensity including the epicenter

गुजरात की धरती डोली, कहां महसूस हुए भूकंप के झटके; केंद्र सहित कितनी रही तीव्रता?

  • भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के कच्छ में देर रात 11.26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गुजरात के कच्छ में आया यह भूकंप म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के करीब एक महीना के भीतर आया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, कच्छWed, 23 April 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
गुजरात की धरती डोली, कहां महसूस हुए भूकंप के झटके; केंद्र सहित कितनी रही तीव्रता?

गुजरात के कच्छ में मंगलवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के कच्छ में देर रात 11.26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गनीमत रही कि कच्छ में आए इन झटकों के चलते किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

भूकंप का केंद्र राजकोट से 160 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित था। इसकी गहराई जमीन के अंदर करीब 20 किलोमीटर थी। भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इसकी तीव्रता 4.3 थी। तीव्रता कम होने के कारण जान-माल के नुकसान की बड़ी खबर सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:हैवान बनीं बहनें, नानी को काटकर देवी को चढ़ाई बलि; माता-पिता पर भी किया हमला
ये भी पढ़ें:अगर ऐसा होता तो आज भारत के मुस्लिम सऊदी के मुसलमानों से भी ज्यादा अमीर होते- BJP

इससे पहले दिन में ताजिकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। गुजरात के कच्छ में आया यह भूकंप म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के करीब एक महीना के भीतर आया है। म्यांमार के भूकंप में पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उस भूकंप के बाद भारत में कई हिस्सों में आफ्टर शॉक महसूस किए गए हैं।

गुजरात में साल 2001 में भयानक भूकंप आया था। 26 जनवरी 2001 को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। इसमें बीस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। दर्दनाक हादसे के चलते लाखों लोगों को पलायन करना पड़ा था।

पीटीआई के इनपुट भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।