alia bhatt step brother called her lesser actor in front of his real sister pooja bhatt read पूजा भट्ट के सामने आलिया 'पानी कम चाय है', राहुल भट्ट ने सगी बहन को बताया देश का सेक्स सिंबल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडalia bhatt step brother called her lesser actor in front of his real sister pooja bhatt read

पूजा भट्ट के सामने आलिया 'पानी कम चाय है', राहुल भट्ट ने सगी बहन को बताया देश का सेक्स सिंबल

  • आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस को अपनी सगी बहन पूजा भट्ट के सामने फीका बताया है। उन्होंने कहा पूजा के सामने आलिया ‘पानी कम चाय है’ न टैलेंट के मामले में और न ही लुक्स के मामले में वो पूजा से आगे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
पूजा भट्ट के सामने आलिया 'पानी कम चाय है', राहुल भट्ट ने सगी बहन को बताया देश का सेक्स सिंबल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और महंगी एक्ट्रेसेज में से एक हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों से नेशनल अवार्ड जीतने वाली, फिल्म हाईवे में अपनी परफॉरमेंस के लिए तारीफ बटोरने वाली आलिया के इस टैलेंट को उनके सौतेले भाई राहुल भट्ट कम समझते हैं। हाल में दिए के इंटरव्यू में राहुल ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने बताया कि कैसे पूजा भट्ट ने उनके पिता महेश भट्ट की लेगेसी को आगे बढ़ाया है। आलिया, उनकी सगी बहन पूजा के सामने लुक्स, टैलेंट और हर हमले में फीकी हैं।

हिंदी रश से बात करते हुए राहुल ने सौतेली बहन आलिया के बारे में कहा, "उसमें टैलेंट है। उसके साथ पूरी दुनिया है। वह पीआर को समझती है। उसके पास सबकुछ है और जब आपके पास सबकुछ होता है, तो पूरी दुनिया उसे पाने के लिए साजिश रचती है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे हिसाब से, वह मेरी सगी बहन पूजा के सामने आधी भी नहीं है। टैलेंट के मामले में नहीं, लुक में नहीं, सेक्सी होने के मामले में नहीं। मेरी बहन के सामने वह 'पानी कम चाय' है। भाई-बहनों में सबसे टैलेंटेड और सबसे नैतिक पूजा है।"

राहुल भट्ट ने आगे कहा, "पूजा ने मेरे पिता की लेगेसी को आगे बढ़ाया। मैंने उन्हें उनके स्टारडम में देखा। वह उस समय देश की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं।"

आगे राहुल ने आलिया के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि उनका रिश्ता ऐसा नहीं है कि वो उनके घर अचानक जा सके। उन्होंने कहा, "मेरे और उनके बीच अच्छे संबंध हैं। मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता। वह अब एक मां है। वह बहुत सफल है और कोई भी व्यक्ति फोन उठाकर यह नहीं कह सकता कि मैं आपसे मिलने आ रहा हूं। मैंने कभी किसी को यह बात नहीं बताई। मैं एक प्रोटोकॉल बनाए रखना पसंद करता हूं। मैं उनके लिए खुश हूं। उन्हें सही पति मिला है। वह एक अच्छी मां हैं और वह मेरी दूसरी सौतेली बहन शाहीन की बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रही हैं, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।