3 साल से घाटे में है कंपनी, इस हफ्ते कर रही बड़ी छंटनी, 20% कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
- Intel big layoffs: टेक दिग्गज कंपनी इंटेल इसी हफ्ते बड़ी छंटनी की घोषणा करने वाली है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने 20% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल सकती है

Intel big layoffs: टेक दिग्गज कंपनी इंटेल इसी हफ्ते बड़ी छंटनी की घोषणा करने वाली है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने 20% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल सकती है। कंपनी के इस फैसले की वजह "बेवजह का रेड टेप घटाना" और कंपनी को फिर से इंजीनियरिंग-केंद्रित बनाना है। ये कदम नए सीईओ लिप-बू टैन की रणनीति का हिस्सा है, जो मार्च 2025 में कंपनी की कमान संभाली हैं। बता दें कंपनी ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि घोषणा जल्द होगी। ये छंटनी मुख्य रूप से मैनेजमेंट लेयर और नॉन-टेक्निकल भूमिकाओं में हो सकती है।
क्या है पूरा मामला?
AI में पिछड़ रहा इंटेल: पिछले कुछ सालों से इंटेल, एनवीडिया जैसी कंपनियों से टक्कर लेने में नाकाम रहा है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के चिप मामले में। कंपनी तीन साल से घाटे में है और बिक्री लगातार गिर रही है। इसकी वित्तीय हालत भी खराब है।
पहले भी कंपनी कर चुकी है छंटनी
2023 में इंटेल में 1,24,800 कर्मचारी थे। 2024 में 15,000 नौकरियां काटकर कर्मचारियों की संख्या 1,08,900 कर दी गई। अब फिर 20% कटौती की तैयारी है। यानी 20000 से अधिक लोगों की नौकरी जानी तय है।
नए CEO की 'टर्नअराउंड' प्लानिंग: लिप-बू टैन मार्च में हुए Intel Vision कॉन्फ्रेंस में कहा, "इंटेल को अपना इंजीनियरिंग नेटवर्क मजबूत करना होगा, कर्ज कम करना होगा, और मैन्युफैक्चरिंग को स्मार्ट बनाना होगा।" इनका फोकस इन 3 मुद्दों पर है:
1. गैर-जरूरी बिजनेस बेचना: हाल ही में इंटेल ने अपने Altera यूनिट (प्रोग्रामेबल चिप्स बनाती है) में 51% हिस्सेदारी Silver Lake को बेची।
2. इंजीनियरिंग टैलेंट को बढ़ावा: पुराने टैलेंट की जगह नए एक्सपर्ट्स को लाना।
3. मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस सुधारना: ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्शन ऑप्टिमाइज करना।
कंपनी का अगला कदम: इंटेल 25 अप्रैल को अपने पहली तिमाही (Q1) के नतीजे घोषित करेगा। इन नतीजों के बाद छंटनी की रूपरेखा साफ हो सकती है।