Vaccination Drive for Tetanus and Diphtheria in Kalpi Strategy Meeting Held 10 से 16 वर्ष के बच्चों का कल से टीकाकरण अभियान शुरू, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsVaccination Drive for Tetanus and Diphtheria in Kalpi Strategy Meeting Held

10 से 16 वर्ष के बच्चों का कल से टीकाकरण अभियान शुरू

Orai News - कालपी में टिटनेस और डिप्थीरिया की बीमारी पर नियंत्रण के लिए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में चिकित्सकों की बैठक हुई। 24 अप्रैल से 10 मई तक टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनाई गई है। 10 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 23 April 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
10 से 16 वर्ष के बच्चों का कल से टीकाकरण अभियान शुरू

कालपी। संवाददाता टिटनेस तथा डिप्थीरिया की बीमारी पर नियंत्रित करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में चिकित्सकों की मीटिंग आयोजित की गयी।जिसमें आगामी 24 अप्रैल से 10 मई तक टीकाकरण करने के लिए रणनीति बनाई गई।

तहसील कालपी के कार्यालय में आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक 10 वर्षों से 16 वर्ष तक के बच्चों, छात्र छात्राओं को स्कूलों में जाकर के चिकित्सकीय टीम के द्वारा टिटनेस तथा डिप्थीरिया की वैक्सीन का टीकाकरण करना जरूरी है। इसमें कोई भी बच्चा छूट न सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने बताया कि कालपी नगर में टीकाकरण अभियान चलाने के लिये स्वास्थ्य कर्मी एवं एएनएम की पांच टीम में गठित की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा। इस मौके पर शिक्षाधिकारी के साथ सीएचसी कादौर के चिकित्सा अधीक्षक विनोद कुमार, बाबई चिकित्सालय के अधीक्षक विकास कुमार ,चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख शहरयार , पूर्व सभासद आबिद खान के अलावा स्वास्थ्य कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं अभिभावकों से अपील की गई है कि अपने-अपने 10 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण अवश्य लगवाया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।