Bajaj Finance Share rallied over 22000 Percent in 15 year Elara Capital given 11161 rupee Target 22000% से ज्यादा चढ़ गया बजाज का यह शेयर, अब मिला है 11000 रुपये से ऊपर का टारगेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Finance Share rallied over 22000 Percent in 15 year Elara Capital given 11161 rupee Target

22000% से ज्यादा चढ़ गया बजाज का यह शेयर, अब मिला है 11000 रुपये से ऊपर का टारगेट

  • बजाज फाइनेंस के शेयर इस साल अब तक 33% से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 15 साल में कंपनी के शेयरों में 22000% से अधिक की तेजी आई है। ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के शेयरों के लिए 11,161 रुपये तक का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
22000% से ज्यादा चढ़ गया बजाज का यह शेयर, अब मिला है 11000 रुपये से ऊपर का टारगेट

मल्टीबैगर कंपनी बजाज फाइनेंस के शेयर इस साल अब तक 33% से अधिक उछल चुके हैं। शेयर के जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से निवेशकों की दौलत इस साल अब तक करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। वहीं, बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप भी 6 लाख करोड़ रुपये पहुंचने के करीब है। ब्रोकरेज हाउस, बजाज ग्रुप की इस कंपनी पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 11,000 रुपये से ऊपर का टारगेट दिया है। बजाज फाइनेंस के शेयरों ने पिछले 15 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 15 साल में 22000% से अधिक उछल गए हैं।

एलारा कैपिटल ने दिया है 11,161 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस एलारा कैपिटल ने बजाज फाइनेंस के शेयरों के लिए 11,161 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के शेयर एक बार फिर जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखा सकते हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने बजाज फाइनेंस के शेयरों के लिए 11000 रुपये का टारगेट दिया है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने बाय रेटिंग के साथ कंपनी के शेयरों का कवरेज शुरू किया है और 10205 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:शराब कंपनी पर दिग्गज निवेशक ने बढ़ाया दांव, खरीद डाले 2100000 से ज्यादा शेयर

15 साल में 22000% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर पिछले 15 साल में 22150 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2010 को 41.56 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 अप्रैल 2025 को BSE में 9246.80 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर पिछले 10 साल की बात करें तो बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2137% का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर 367 पर्सेंट से अधिक उछले हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1976 रुपये से बढ़कर 9200 रुपये के पार पहुंच गए हैं। बजाज फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9391.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6376.55 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।