Dolly Khanna increased stake in Som Distilleries buys more than 21 lakh Share शराब कंपनी पर दिग्गज निवेशक ने बढ़ाया दांव, खरीद डाले 2100000 से ज्यादा शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dolly Khanna increased stake in Som Distilleries buys more than 21 lakh Share

शराब कंपनी पर दिग्गज निवेशक ने बढ़ाया दांव, खरीद डाले 2100000 से ज्यादा शेयर

  • डॉली खन्ना ने मार्च 2025 तिमाही में शराब कंपनी सोम डिस्टिलरीज के 21,95,914 शेयर और खरीदे हैं। अब उनके पास कंपनी के टोटल 49,57,853 शेयर हो गए हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 2.41% पहुंच गई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
शराब कंपनी पर दिग्गज निवेशक ने बढ़ाया दांव, खरीद डाले 2100000 से ज्यादा शेयर

दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने शराब कंपनी सोम डिस्टिलरीज (Som Distilleries) पर अपना दांव बढ़ाया है। डॉली खन्ना ने मार्च 2025 तिमाही में शराब कंपनी के और शेयर खरीदे हैं। खन्ना ने सोम डिस्टिलरीज के 21,95,914 शेयर और खरीदे हैं। अब उनके पास कंपनी के टोटल 49,57,853 शेयर हो गए हैं। दिसंबर 2024 तिमाही में दिग्गज इनवेस्टर के पास सोम डिस्टिलरीज के 27,61,939 शेयर थे। कंपनी में खन्ना की हिस्सेदारी भी बढ़कर 2.41 पर्सेंट पहुंच गई है, जो कि दिसंबर 2024 तिमाही में 1.39 पर्सेंट पर थी। सोम डिस्टिलरीज के शेयर मंगलवार को BSE में 10% से अधिक के उछाल के साथ 142.45 रुपये पर बंद हुए हैं।

पोर्टफोलियो में जोड़े 2 नए शेयर
डॉली खन्ना ने मार्च 2025 तिमाही में दो नए स्मॉलकैप स्टॉक्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं। उन्होंने GHCL में 1.03 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है, जबकि पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन में 1.16 पर्सेंट हिस्सा खरीदा है। GHCL एक नोएडा बेस्ड कंपनी है, जो कि इंडस्ट्रियल सोडा और सोडा एश बनाती है। वहीं, पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन पैकेजिंग, इलेक्ट्रिकल और दूसरे इंडस्ट्रियल एप्लीकेशंस के लिए पॉलिस्टर फिल्म बनाती है।

ये भी पढ़ें:43% से ज्यादा टूटा था टाटा का यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- खरीदो, ₹6200 का टारगेट

इन कंपनियों में भी खन्ना ने बढ़ाया हिस्सा
डॉली खन्ना ने प्रकाश इंडस्ट्रीज में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी में खन्ना की हिस्सेदारी बढ़कर 2.07 पर्सेंट पहुंच गई है, जो कि दिसंबर 2024 तिमाही में 1.28 पर्सेंट थी। 20 माइक्रोन्स में भी दिग्गज निवेशक का स्टेक मार्च तिमाही में बढ़कर 1.71 पर्सेंट पहुंच गया है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.28 पर्सेंट थी। मंगलौर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में भी डॉली खन्ना ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी में उनका स्टेक बढ़कर 2.18% पहुंच गया है, जो कि एक तिमाही पहले 1.75% था। प्रकाश पाइप्स में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी मार्च तिमाही में 4.08% पहुंच गई है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी में उनका स्टेक 3.71% था। इसके अलावा, स्टोव क्राफ्ट में उनकी हिस्सेदारी 1.07% से बढ़कर 1.31% जा पहुंची है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।