Waaree and premier energies share jump on america imposing anti dumping duty on southeast asian peers ट्रंप ने 3521% टैरिफ चार्ज का किया ऐलान, भारत की इन कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree and premier energies share jump on america imposing anti dumping duty on southeast asian peers

ट्रंप ने 3521% टैरिफ चार्ज का किया ऐलान, भारत की इन कंपनियों के शेयर बने रॉकेट

  • भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी आई। यह तेजी ऐसे समय में आई जब अमेरिका ने दक्षिण-पूर्व एशियाई प्रतिस्पर्धियों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप ने 3521% टैरिफ चार्ज का किया ऐलान, भारत की इन कंपनियों के शेयर बने रॉकेट

Waaree, Premier Energies shares: शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी बाजार में तेजी आई। इस माहौल के बीच भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज और प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी आई। यह तेजी ऐसे समय में आई जब अमेरिका ने दक्षिण-पूर्व एशियाई प्रतिस्पर्धियों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी है।

किस शेयर का क्या हाल

एनएएसई पर वारी एनर्जीज के शेयर की कीमत 7.56 प्रतिशत बढ़कर 2,629 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। पिछले 8 कारोबारी सत्रों से शेयर तेजी वाले माहौल में रहा और इस अवधि में 25 प्रतिशत की तेजी आई। एनएसई पर प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में भी 7.98 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार हुआ और यह दिन के उच्चतम स्तर 1,090 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। पिछले 8 दिनों से शेयर में तेजी आ रही है और इस अवधि में 26 प्रतिशत की तेजी आई है।

आयात पर 3521% तक शुल्क लगाए

सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने सोमवार को कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड से आयात पर 3521% तक के नए शुल्क लगाए। इसकी मांग अमेरिका स्थित सोलर एनर्जी निर्माताओं द्वारा की गई थी। ये शुल्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए व्यापक शुल्कों के अतिरिक्त होंगे।

चीन से बढ़ता जा रहा तनाव

इस बीच, चीन ने सोमवार को धमकी दी कि वह चीनी हितों की कीमत पर अमेरिका के साथ व्यापार समझौते करने की कोशिश करने वाले देशों पर जवाबी कार्रवाई करेगा। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह टिप्पणी उन रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए की, जिनमें कहा गया था कि अमेरिका, शुल्क छूट के बदले में चीन के साथ व्यापार संबंधों को सीमित करने के लिए अन्य देशों पर दबाव बनाने की तैयारी कर रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।