Poonawalla Fincorp announced launch of its Consumer Durables Loans business company Share crossed 400 rupee एक और नए कारोबार में पूनावाला फिनकॉर्प की एंट्री, 400 रुपये के पार कंपनी के शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Poonawalla Fincorp announced launch of its Consumer Durables Loans business company Share crossed 400 rupee

एक और नए कारोबार में पूनावाला फिनकॉर्प की एंट्री, 400 रुपये के पार कंपनी के शेयर

  • पूनावाला फिनकॉर्प ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लोन्स बिजनेस में एंट्री की है। NBFC कंपनी ने डिजिटल EMI कार्ड भी पेश किया है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 400 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। कंपनी पिछले दिनों ही गोल्ड लोन बिजनेस में उतरी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
एक और नए कारोबार में पूनावाला फिनकॉर्प की एंट्री, 400 रुपये के पार कंपनी के शेयर

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प ने एक और नए बिजनेस कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लोन्स में एंट्री की है। कंपनी ने पिछले दिनों ही गोल्ड लोन कारोबार में कदम रखा है। इंस्टैंट पर्सनल लोन देने के लिए पूनावाला फिनकॉर्प ने मोबिक्विक से भी साझेदारी की है। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर मंगलवार को उछाल के साथ 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 1900 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

डिजिटल EMI कार्ड भी लाई कंपनी
पूनावाला फिनकॉर्प ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि तेजी से बढ़ते रिटेल लेंडिंग सेगमेंट में पैठ जमाने के लिए कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लोन्स बिजनेस में उतरी है। कंपनी ने डिजिटल EMI कार्ड भी पेश किया है, जो कि प्री-अप्रूव्ड लिमिट ऑफर करता है। डिजिटल EMI कार्ड से ग्राहकों के लिए कंज्यूमर ड्यूरेबल्स परचेज आसान और ज्यादा सुविधाजनक होगी। पूनावाला फिनकॉर्प का कहना है कि कंपनी का कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लोन प्रॉडक्ट 5 मिनट के भीतर ही क्विक लोन अप्रूवल्स ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:बाजार खुलते ही इस शेयर पर टूटे लोग, बोनस शेयर के साथ डिविडेंड भी दे रही कंपनी

1931% उछल गए हैं पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC), पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर पिछले पांच साल में 1931 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 19.75 रुपये पर थे। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 22 अप्रैल 2025 को 401.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 235 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 28 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 16 पर्सेंट की तेजी आई है। पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 513.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 267.25 रुपये है। पूनावाला फिनकॉर्प का मार्केट कैप मंगलवार को 31,200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.53 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 36.82 पर्सेंट है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।