क्या है दिल्ली सरकार की DEVI बस योजना; जानें रूट और किराया
- देवी स्कीम को दिल्ली सरकार आज लॉन्च करने वाली थी हालांकि पोप फांसिस के निधन की वजह से घोषित राष्ट्रीय शोक के तहते इसे स्थिगित कर दिया गया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

दिल्ली सरकार अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए से गाजीपुर डिपो से 76 इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है। ये बसे जिस योजना के तहत शुरू की जा रही है असका नाम है DEVI यानी 'दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज'। दिल्ली सरकार इन बसों को देवी नाम देकर मंगलवार से सड़कों पर उतारेगी। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार इस योजना को आज लॉन्च करने वाली थी लेकिन पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय शोक के तहते इसे स्थिगित कर दिया गया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार, इन 76 बसों का पहला जत्था 'दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज' (देवी) पहल के तहत गाजीपुर डिपो से संचालित होगा। इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्देश्य मेट्रो स्टेशन और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रमुख बस मार्गों के लिए फीडर कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। जानकारी के मुताबिक शुरुआती दौर में ये बसे 12 किलोमीटर वाले रूट्स पर चलाई जाएंगी।
क्या होगा रूट
आठ बसें आनंद विहार आईएसबीटी टर्मिनल और केशव नगर मुक्ति आश्रम के बीच चलेंगी, जबकि छह बसें सीमापुरी-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग पर चलेंगी। दस बसें मयूर विहार फेज थ्री पेपर मार्केट और मोरी गेट टर्मिनल को जोड़ेंगी। इसके अलावा, आठ बसें आनंद विहार आईएसबीटी टर्मिनल और स्वरूप नगर के बीच चलेंगी, जबकि छह बसें आनंद विहार आईएसबीटी-हमदर्द नगर और संगम विहार मार्ग पर चलेंगी। आनंद विहार आईएसबीटी-कापसहेड़ा बॉर्डर मार्ग पर चौदह बसें चलेंगी। आने वाले दिनों में नांगलोई और ईस्ट विनोद नगर डिपो में भी 'देवी' बस का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "क दिल्ली को सरकार की ओर से एक विशेष उपहार मिलेगा। वह इलेक्ट्रिक बसें शुरू कर रही है, जिन्हें 'देवी' नाम दिया गया है।
10 से 25 रुपये तक हो सकता है किराया
इन बसों का किराया मौजूदा वातानुकूलित बस सेवाओं के समान 10 से 25 रुपये के बीच तय किया जा सकता है। महिलाओं के लिए प्रत्येक बस में छह सीटें आरक्षित होंगी। दिल्ली सरकार की पिंक पास योजना के तहत इन बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
भाषा से इनपुट