गलियों में बहते गंदे पानी से आवागमन में दिक्कत
Chandauli News - बरहनी विकास खंड के बकौड़ी गांव में गंदा पानी गलियों में बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार खंड विकास अधिकारी को सूचित किया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं...

धीना,(चंदौली) हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी विकास खंड के अंतर्गत बकौड़ी गांव की गलियों में घरों का गंदा पानी गलियों में बहता है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा का सामान करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है की इस समस्या को ग्रामीणों ने कई बार खंड विकास अधिकारी बरहनी को अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की नाली क्षतिग्रस्त हो गई है। ढक्कन टूट गए हैं। जिससे सीवर ओवरफ्लो कर गलियों में बह रहा है। गर्मी के दिनों में भी गांव की गलियों में घरों का गंदा पानी बह रहा है। गंदा पानी बहने से उठ रही दुर्गंध के चलते जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि इस समस्या का निदान तत्काल कराया। जिससे इस समस्या से निजात मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।