ट्रांसफार्मर जलने से गर्मी में दिक्कत
Chandauli News - कंजेहरा गांव में मंगलवार की सुबह 100 केवीए का ट्रांसफार्मर आग लगने से जल गया, जिससे आधे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गर्मी के मौसम में यह स्थिति लोगों के लिए कठिनाई पैदा कर रही है और पेयजल की...

धीना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कंजेहरा गांव में मंगलवार की सुबह 100 केवीए का ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया। जिससे आधे गांव की आपूर्ति ठप हो गई है। ट्रांसफार्मर जलने से इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इससे पेयजल की भी किल्लत हो गई है। ग्रामाीणों ने बताया कि गांव मे लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से करीब आधा गांव में आपूर्ति होती है। मंगलवार को ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और ट्रांसफार्मर जलने लगा। जब तक लोग कुछ कर पाते ट्रांसफार्मर जल गया। इसके जल जाने से पेयजल की परेशानी खड़ी हो गई है। बिजली पर आधारित अन्य व्यवस्था भी चरमरा गई है। गांव के लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।