Tragic Car Accident in Ramgarh Two Dead and One Seriously Injured ट्रैक्टर से टकराकर कार सवार दो की मौत, एक घायल, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Car Accident in Ramgarh Two Dead and One Seriously Injured

ट्रैक्टर से टकराकर कार सवार दो की मौत, एक घायल

Sonbhadra News - रामगढ़ के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुसी थी। मृतकों में दिलीप और दीपक शामिल हैं। घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 22 April 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर से टकराकर कार सवार दो की मौत, एक घायल

रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तियरा अस्पताल के पास राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर सोमवार की रात एक बजे खडे़ ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुसे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार सभी लोग रामगढ़ की ओर से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहे थे।

राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव निवासी 45 वर्षीय दिलीप पुत्र इन्द्रबहादुर और उनके छोटे भाई 35 वर्षीय दीपक एक कार में सवार होकर रामगढ़ की ओर से राबर्ट्सगंज की ओर जा रहे थे। कार 35 वर्षीय दीपक पुत्र रामविलास निवासी चरकोनवा थाना पन्नूगंज चला रहा था। सोमवार की रात लगभग एक बजे कार सवार जैसे ही पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तियरा अस्पताल के समीप पहुंचे, वहां पहले से खडे़ ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गए। इससे कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तियरा में भर्ती कराया। डाक्टरों ने जांच के बाद दिलीप सिंह पुत्र इन्द्र बहादुर और चालक दीपक पुत्र रामविलास को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक सिंह पुत्र इन्द्र बहादुर की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल केलिए रेफर कर दिया। उधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।